विपक्ष जेल काे सीएम हाउस बनाना चाहता: अमित शाह

    26-Aug-2025
Total Views |
 

Shah 
 
गृहमंत्री अमित शाह ने साेमवार काे संविधान (130वां संशाेधन) विधेयक पर विपक्ष के विराेध काे गलत बताया.उन्हाेंने कहा, क्या काेई मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री या मंत्री जेल से सरकार चला सकता है. वे चाहते हैं कि उन्हें जेल से सरकार चलाने का विकल्प मिले. एक इंटरव्यू में अमित शाह ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, खुद की गिरफ्तारी, संसद में विपक्ष के विराेध पर चर्चा की. उन्हाेंने कहा, कभी देश का प्रधानमंत्री जेल जाए ताे क्या जेल से प्रधानमंत्री सरकार चलाए, वाे क्या ठीक है? काेई मुख्यमंत्री जेल से शासन चलाए, ये क्या ठीक है? जिस भी दल का बहुमत है, उसका काेई अन्य व्यक्ति आकर शासन चलाएगा. आपकी बेल हाे जाए ताे आप फिर पद संभाल लीजिए. दरअसल, केंद्र ने 20 अगस्त काे संविधान (130वां संशाेधन) विधेयक लाेकसभा में पेश किया. इसमें प्रावधान है कि काेई प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री या किसी भी मंत्री काे गिरफ्तारी या 30 दिन तक हिरासत में रहने पर पद छाेड़ना हाेगा.