कब्रस्तान काे भेजा वाॅटर टै्नस का बिल

    26-Aug-2025
Total Views |
 

Tax 
शाहजहांपुर नगर निगम के कर विभाग में कर्मचारियाें की मनमानी और लापरवाही व अजब-गजब कारनामा कर दिखाया है. निगम ने कब्रस्तान काे वाॅटर टै्नस का बिल भेज दिया. इसके अलावा निगम ने 10 प्रतिशत छूट का ऑफर तक भी दे डाला.भारी किरकिरी के बाद अब जांच की बात अधिकारी कर रहे हैं. नगर निगम इस बार कब्रस्तान के लिए जलकर का मांग बिल जारी कर दिया गया. कांग्रेस नेता तस्नीम खां ने इंटरनेट मीडिया पर इसकी प्रति प्रसारित करते हुए निगम के अधिकारियाें काे आड़े हाथाें लिया है. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विपिन कुलदीप सिंह ने जांच कराने की बात कही है.शहर के मुहल्ला हाथीथान में वर्षाें पुराना कब्रिस्तान है, जहां पर मुस्लिम समाज के लाेग परिवार में किसी का इंतकाल हाेने पर उनके पार्थिव शरीर काे दफनाते हैं.
 
इस कब्रस्तान काे नगर निगम के कर अधीक्षक की ओर से 1129 रुपये का मांग बिल जारी किया गया है. बिल में 30 सितंबर तक दस प्रतिशत छूट का लाभ उठाने की बात भी लिखी है. मांग बिल की प्रति कब्रस्तान के पास ही किसी काे व्यक्ति काे रिसीव करा दी गई. इस पर बिल तिथि तीन जून 2025 अंकित है.यह बिल कांग्रेस नेता तस्नीम खां काे मिल ताे उन्हाेंने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया. कब्रस्तान से जलकर वसूली के बिल काे नगर निगम के अधिकारियाें व कर्मचारियाें की लापरवाही बताते हुए निंदा की है.
हालांकि मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विपिन कुलदीप सिंह का कहना है कि इसकी जांच कराई जाएगी. उन्हाेंने कहा कि हाे सकता है कि कब्रस्तान की भूमि पर भवन निर्माण हाे इसलिए यह बिल जारी किया गया हाे. जांच में स्थिति साफ हाेगी. नियमानुसार धार्मिक स्थल और कब्रिस्तान काे गृह व जल कर नही वसूला जा सकता है