ऐश्वर्य ताेमर ने 50 मीटर में जीता स्वर्ण पदक

    26-Aug-2025
Total Views |
 

tomar 
 
भारतीय निशानेबाजाें का एशियाई चैंपियनशिप में शानदार अभियान जारी है और अब ऐश्वर्य प्रताप सिंह ताेमर ने पुरुषाें की 50 मीटर राइफल थ्री पाेजीशन में स्वर्ण पदक जीत लिया है. ऐश्वर्य ने फाइनल में 462.5 का स्काेर कर शीर्ष स्थान हासिल किया. रजत पदक चीन के वेनयू झाओ ने जीता जिन्हाेंने 462 अंक हासिल किए. वहीं, जापान के नाओया ओकाडा ने 445.8 के स्काेर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.ताेमर ने इस स्पर्धा में अपना दबदबा बनाए रखा और प्रतियाेगिता के अधिकांश हिस्से में बढ़त बनाए रखी.इस 24 साल के निशानेबाज ने नीलिंग पाेजीशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इसे प्राेन पाेजीशन में दाेहरा नहीं सके.
 
उन्हाेंने हालांकि स्टैंडिंग दाैर में अच्छा प्रदर्शन किया और 1.5 से अधिक अंकाें की बढ़त के साथ प्रतियाेगिता के अंतिम चरण में प्रवेश करने के बाद विजेता बने.इस स्पर्धा में अन्य भारतीय निशानेबाजाें में चैन सिंह चाैथे स्थान पर रहे, जबकि अखिल श्याेराण फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे. इससे पहले ताेमर, चैन सिंह औरश्याेराण की भारतीय तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3 पाेजीशन टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था. ताेमर क्वालिफिकेशन में कुल 584 अंकाें के साथ तीसरे स्थान पर थे. ताेमर का यह इसी स्पर्धा में दूसरा एशियाई खिताब था. उन्हाेंने 2023 में भी स्वर्ण पदक जीता था. जकार्ता में 2024 सत्र में हालांकि उन्हें श्याेराण से हारने के बाद उन्हें रजत पदक सेसंताेष करना पड़ा था.
 
जूनियर के मेंस राइफ थ्री पाेजीसन में भारत काे दाे मेडल मिले. अद्रियान ने गाेल्ड और वेदांत ने ब्राॅन्ज मेंडल जीता. फाइनल में अद्रियान ने शानदार शुरुआत की. पहले 15 शाॅट्स (नीलिंग पाेजीशन) के बाद उन्हाेंने चीन के हान यिनान पर 0.9 अंकाें की बढ़त बना ली. इस समय वेदांत छठे स्थान पर थे.दूसरी पाेजीशन (प्राेन) के 10 शाॅट्स के बाद वेदांत ने वापसी की और अद्रियान से केवल 0.4 अंक पीछे थे. अद्रियान ने फिर भी अपनी बढ़त काे 1.4 अंक तक बढ़ाया और अंतिम स्टैंडिंग पाेजीशन में शानदार प्रदर्शन जारी रखा. स्टैंडिंग पाेजीशन में वेदांत काे एक समय मेजबान निशानेबाज ओलेग नाेस्काेव से पिछड़ना पड़ा, लेकिन उन्हाेंने फिर से वापसी की.