आम आदमी पार्टी के साैरभ भारद्वाज के 13 ठिकानाें पर छापे

    27-Aug-2025
Total Views |
 
 

AAP 
आम आदमी पार्टी के साैरभ भारद्वाज के 13 ठिकानाें पर छापे से सनसनी फैल गई. हाॅस्पिटलाें के निर्माण में 800 कराेड़ के घाेटाले में मंगलवार काे ईडी द्वारा कार्रवाई की गई. अधिकारियाें की टीम ने पूर्व मंत्री के घर तथा ऑफिस पर छापेमारी की कार्रवाई काे अंजाम दिया. मंगलवार सुबह अचानक ए्नशन से भारद्वाज परिवार के लाेग सकते मेें आ गए. ईडी ने मनी लाँड्रिंग मामले में कई दस्तावेज बरामद हाेने का दावा किया है.वहीं केजरीवाल ने कहा-माेदी के खिलाफ आवाज उठाने सेभाजपा एजेंसियाें का लगातार दुरुपयाेग कर रही है. जाे कि निंदनीय है. दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच ने एक साल पहले आप सरकार के दाैरान स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियाेजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आराेपाें की जांच शुरू की थी.
 
जांच एजेंसी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियाें साैरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जून में केस दर्ज किया था. एसीबी ने बाद में मामला ईडी काे ट्रांसफर कर दिया गया था. केंद्रीय एजेंसी ने जुलाई में केस दर्ज किया था. इस कार्रवाई पर अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, साैरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड हुई. ये दिखाता है की माेदी सरकार आप के पीछे पड़ गई है. सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है. हम भाजपा से नहीं डरते. हम देश हिताें के साथ खड़े हैं. साैरभ भारद्वाज के यहां ईडी की रेड क्याें पड़ी. दरअसल कल से पीएम माेदी की डिग्री काे लेकर चर्चा हाे रही है. ये कैसी यूनिवर्सिटी है जिसे गर्व ही नहीं है कि देश के पीएम उनके यहां से पढ़े हैं.
 
ये रेड 100 परसेंट फर्जी है, क्याेंकि जिस समय का ये मामला है, तब साैरभ मंत्री ही नहीं थे. वे उसके दाे साल बाद मंत्री बने. ये हास्यास्पद है. आपके मंत्री बनने से दाे-तीन साल पहले के मामलाें पर आपके यहां रेड हाे रही है. ये ऐसी बात हाे गई, मानाे काेलगेट स्कैम और 2जी स्कैम पर माेदी जी के घर रेड पड़ जाए. भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने 22 अगस्त 2024 काे शिकायत के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस साल 25 जून काे अस्पताल घाेटाले की जांच काे मंजूरी दे दी. गुप्ता ने शिकायत में तत्कालीन मंत्री साैरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन पर मिलीभगत कर स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का आराेप ल