प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 25-26 अगस्त काे दाे दिवसीय गुजरात दाैरे पर हैं. अपने दाैरै के दूसरे दिन पीएम ने मंगलवार सुबह हंसलपुर में ई-विटारा काे एक्सपाेर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया. ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है. ये गाड़ी पूरी तरह से भारत में ही बनी है और इसे 100 से ज्यादा देशाें, जैसे यूराेप और जापान में निर्यात किया जाएगा. पीएम माेदी ने कार्यक्रम के दाैरान लाेगाें काे संबाेधित करते हुए कहा कि आज मेक इन इंडिया में नया अध्याय जुड़ा है.अब विदेशाें में चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियाें पर भी मेड इन इंडिया लिखा हाेगा. माेदी 25 अगस्त की शाम 4.30 बजे अहमदाबाद पहुंचें. इसके बाद नराेडा से निकाेल इलाके तक का करीब 3 किलाेमीटर लंबे राेड शाे कर खाेडलधाम ग्राउंड में जनसभकाे संबाेधित किया. इसके बाद प्रधानमंत्री गुजरात स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्राेड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत के साथ भारत के बैटरी इकाेसिस्टम के अगले चरण का भी उद्घाटन किया. यह ताेशिबा, डेंसाे और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है. इससे अब अस्सी प्रतिशत से अधिक बैटरी का निर्माण भारत में ही किया जाएगा. इन कार्यक्रमाें के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हाे जाएंगे.