जम्मू-कश्मीर के डाेडा में बादल फटने से भारी तबाही: 5 की माैत

    27-Aug-2025
Total Views |
 
 

JK 
 
जम्मू-कश्मीर के डाेडा में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. अचानक आए सैलाब में 5 लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि कई लाेग धायल हाे गए. दस से अधिक घर बह गए व दर्जनाें घराें में नुकसान हुए. इलाके में राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन जल्द से जल्द लाेगाें तक पहुंचने की काेशिश कर रहा है.रिपाेर्ट्स के मुताबिक, डाेडा में चिनाब नदी बेहद खतरनाक स्तर पर बह रही है. बांधाें काे किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए बघलियार पावर प्राेजेक्ट और सलाल प्राेजेक्ट के गेट खाेले जा सकते हैं. बता दें कि इस घटना से पहले ही माैसम विभाग ने कठुआ, सांबा, डाेडा, जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ जिलाें सहित कई हिस्साें में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी थी. एहतियातन कई क्षेत्राें में स्कूलाें काे बंद कर दिया था.इसके साथ ही, ग्रामीणाें काे भी अलर्ट पर रखा गया था. बादल फटने की घटना के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया, वैष्णाेदेवी की भी यात्रा राेक दी गई है गए हैं. जम्मू कश्मीर में लगातार हाे रही बारिश के कारण कई नदियां खतरे के निशान काे पार कर गई ह