बिहार में वाेटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं.सुबह सुपाैल से यात्रा शुरू हुई. काफिला काेसी महासेतु के रास्ते एनएच-27 हाेते हुए मधुबनी पहुंचा. प्रियंका गांधी ने साेशल मीडिया पाेस्ट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्हाेंने लिखा, जनता का विश्वास खाे चुकी भाजपा देश भर में वाेट चाेरी की साजिशें रच रही है.बिहार में महंगाई, बेराेजगारी, पलायन, आर्थिक संकट समेत हर माेर्चे पर नाकाम बीजेपी-जेडीयू सरकार जनता का वाेट चुरा कर सत्ता में बने रहना चाहती है. लाखाें गरीब और वंचित नागरिकाें से वाेट का अधिकार छीना जा रहा है. संविधान ने हर एक भारतीय काे वाेट का अधिकार दियाहै. यह अधिकार काेई भी ताकत छीन नहीं सकती. गरीब जनता का एक भी वाेट चाेरी नहीं हाेने देंगे.यात्रा के दाैरान सिजाैलिया में अति पिछड़ा सम्मेलन हुआ. सम्मेलन के बाद लंच ब्रेक है. इसके बाद राहुल गांधी का काफिला माेहन चाैक हाेते हुए आगे बढ़ेगा.जनसभा के बाद राहुल रात में सकरी में ही रुकेंगे. इधर, पटना से सुपाैल के लिए निकलने के दाैरान तेजस्वी ने कहा, यात्रा काे लेकर जनता में भारी उत्साह है, लाेगाें का प्यार महागठबंधन काे मिल रहा है.