सैलिसबरी पार्क, 26 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) साधना सदन महावीर प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित एक गरिमामय समारोह में, ‘साधना सदन संघ' के चातुर्मास के दौरान अभय लुणावत क्रिएशन को प्रतिष्ठित ‘कला क्षेत्रम पुरस्कार 2025' से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें विशेष रूप से जैन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए डिजाइन और प्रिंटिंग के क्षेत्र में दिए गए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया. यह सम्मान जिनशासन प्रभाविका चैतन्यश्रीजी म. सा. आदि ठाणा की निश्रा में प्रदान किया गया. उनके द्वारा किए गए डिजाइन और प्रिंटिंग कार्य ने धर्म के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है| इस अवसर पर महावीर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विजयकांत कोठारी, कार्याध्यक्ष विजय भंडारी, सक्रेटरी आदेश खिंवसरा, वालचंद संचेती, विजय धोका, शशिकांत सुराणा, अरुण शिंगवी, शेवंतीलाल लुंकड़, नितीन ओस्तवाल, अनिल गेलड़ा, देवेंद्रजी मुथा आदि कार्यकारिणी सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. यह पुरस्कार जैन समाज के उन सभी कलाकारों और उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है, जो अपनी कला और कौशल का उपयोग धर्म की सेवा में करते हैं.