अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संस्था द्वारा आयोजन; युवक-युवतियों से भारी रिस्पांस मिला

    28-Aug-2025
Total Views |
  

bfdbf
 
ठाणे, 26 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संस्था की ठाणे समिति द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा प्राप्त अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह सम्मेलन बीते रविवार 24 अगस्त को ठाणे के रेमंड गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया था. खचाखच भरे हॉल में 23 युवतियों और 27 युवकों ने अपना परिचय दिया. अभिभावकों का भी बेहद अच्छा रिस्पांस मिला. इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से 5 से 7 रिश्ते तय होने की उम्मीद है, यह जानकारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने दी. इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इनमें मुख्य रुप से राजेश ओमप्रकाश गुप्ता (ठाणे), सुनील टिबरेवाल (भिवंडी), महेश अग्रवाल मंथन, संस्था की महिला अध्यक्षा शोभा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, नीता गोयल, दिनेश जैन, विनय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल (गोकुलधाम), सुभाष गुप्ता, भूपेन्द्र गुप्ता, ठाणे समिति के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, रामानंद अग्रवाल, अरुण गुप्ता, ओमप्रकाश भगरीया, नवलकिशोर झुनझुनवाला, विजय चौधरी, जीतेन्द्र अग्रवाल, सुरेश जोगानी, अशोक माखरीया, आलोक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम की संयोजिका ज्योति गोयल रहीं, वहीं मंच संचालन मनीष मित्तल ने किया. उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपना सक्रिय योगदान दिया.