बुधवार पेठ, 28 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
ॐ गं गणपतये नमः... ॐ नमस्ते गणपतये... मोरया, मोरया... के जयकारों के साथ, 35 हजार महिलाओं ने एक साथ आकर अथर्वशीर्ष का पाठ किया और गणपति को प्रणाम किया. गुरुवार (28 अगस्त) को ऋषि पंचमी के अवसर पर आयोजित इस समारोह में ऊर्जावान वातावरण में महिलाओं की भीड़ ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अथर्वशीर्ष के साथ-साथ महिलाओं ने महाआरती और गणराय का जाप करके नारी शक्ति का जागरण किया. यह अथर्वशीर्ष पाठ समारोह श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति के उत्सव मंडप के सामने हुआ. इस अवसर पर सांसद सुनेत्रा पवार, पुणे विभाग चैरिटी संयुक्त आयुक्त रजनी क्षीरसागर, न्यायाधीश किरण क्षीरसागर, प्रसेनजीत फडणवीस, ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील रासने, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, सुवर्णयुग तरुण मंडल अध्यक्ष प्रकाश चव्हाण सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. अर्चना भालेराव, प्रो. गौरी कुलकर्णी ने कार्यक्रम का संचालन किया. इससे पूर्व बुधवार (27 अगस्त) को श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरूण मंडल द्वारा आयोजित उत्सव के 133वें वर्ष का शुभारंभ हजारों भक्तों के साथ हुआ. उत्सव के पारंपरिक स्थल जय गणेश प्रांगण में केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है. यहां, मध्यप्रदेश के चित्रकूट से अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य श्री झालारिया पीठाधेीशर श्री श्री 1008 प.पू. स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज के हाथों चतुर्थी पर प्रातः 11:11 बजे श्री गणेश की प्रतिष्ठापना की गई. इससे पहले सुबह फूलों से सजे रथ पर गणपति बाप्पा मोरया... मंगलमूर्ति मोरया... के जयकारों के बीच शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने, उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र उर्फ बालासाहेब परांजपे, उपाध्यक्ष माणिक चव्हाण, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, महासचिव एवं विधायक हेमंत रासने, संयुक्त सचिव अमोल केदारी, उत्सव प्रमुख अक्षय गोडसे, सुवर्णयुग तरुण मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चव्हाण सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इटली की अभिनेत्री अन्ना मारा ने भी पठन में भाग लिया बुधवार (27 अगस्त) रात भी बारिश का माहौल था. फिर भी, महिलाएं तड़के 2 बजे से ही पारंपरिक परिधानों में इस कार्यक्रम में शामिल होने लगीं. यह इस आयोजन का 40वां वर्ष था. दगडूशेठ के उत्सव मंडप से लेकर नानावाड़ा तक का पूरा रोड महिलाओं की ऊर्जा से सराबोर था. विशेष रूप से, इटली की अभिनेत्री अन्ना मारा ने भी अथर्वशीर्ष पाठ समारोह में भाग लिया.