नवी पेठ, 28 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
दिशा परिवार ने जशरतमंद छात्रों और दानदाताओं के बीच वेिशास का पुल बनाया है, ऐसे शब्दों में पद्मश्री जीतेंद्रसिंह शंटी ने संस्था का गौरव किया. दिशा परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छात्रवृत्ति चेक वितरण का भावपूर्ण समारोह रविवार (24 अगस्त) को एस. एम. जोशी सभागार में उत्साह के साथ आयोजित किया गया. शंटी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को धर्म और नाम पर खर्च करने के बजाय शिक्षा पर खर्च करना चाहिए, क्योंकि शिक्षा ही असली लंगर है. दिशा परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह 19वां शैक्षिक छात्रवृत्ति समारोह था. इसमें 225 जशरतमंद छात्रों को दानदाताओं द्वारा स्वयं छात्रवृत्ति प्रदान की गई. साथ ही दादाची शाला के संस्थापक अभिजीत पोखरनिकर को समाजसेवी पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मराठवाड़ा मित्रमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष भाऊसाहेब जाधव, उद्यमी रावसाहेब घुगे, दिशा परिवार के अध्यक्ष माणिकराव गोते, मकरंद कुलकर्णी, वेिशस्त विवेक अग्रवाल, नंदकिशोर रोजेकर, कल्पना भोसले, अरुण कुलकर्णी, पूर्णिमा जानोरकर, चिन्मय कुलकर्णी समेत गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राजाभाऊ चव्हाण ने किया. दैनिक प्रभात के महाप्रबंधक बी. एल.स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
शिक्षा के दान से पूरी पीढ़ी में बदलाव जब आप शिक्षा का दान करते हैं तो पूरी पीढ़ी बदल जाती है. 6,000 से ज्यादा बच्चों को इस संस्था ने मदद की है. मैं राजा भाऊ चव्हाण को हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इसकी नींव रखी. संस्था अपना व्यय स्वयं वहन करती है. हर वर्ष 1 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को देती है.
-विवेक अग्रवाल, न्यासी, दिशा परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट