कांग्रेस में बदलाव की लहर, युवक कांग्रेस को मिला नया नेतृत्व

शिवराज मोरे बने प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी में भी होंगे बड़े फेरबदल

    03-Aug-2025
Total Views |

bbb





 पुणे, 2 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


कांग्रेस पार्टी के संगठन में हाल ही में हुए बड़े बदलावों के बाद अब महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस में भी नए नेतृत्व को आगे लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में शिवराज मोरे को महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि अन्य पदों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. शिवराज मोरे की यह नियुक्ति विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, युवक कांग्रेस के प्रभारी व बिहार कांग्रेस प्रभारी श्रीकृष्ण अलावरु और राष्ट्रीय महासचिव अजय चीकरा के मार्गदर्शन व मंजूरी से की गई है. मोरे को औपचारिक रूप से नियुक्ति- पत्र सौंपा गया है. कार्यकारिणी में बदलाव की तैयारी फिलहाल सिर्फ अध्यक्ष पद की घोषणा की गई है, लेकिन युवक कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी में भी बड़े स्तर पर बदलाव की संभावना है. आगामी कुछ दिनों में नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी. नई टीम राज्य के युवाओं की समस्याओं को और अधिक आक्रमकता से उठाएगी. शिवराज मोरे के नेतृत्व में संगठन नए जोश और दिशा के साथ आगे बढ़ेगा
 
 
छात्र आंदोलन से कांग्रेस नेतृत्व तक का सफर

शिवराज मोरे एक सक्रिय छात्र और युवा नेता रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2010 में एनएसयूआई (राष्ट्रीय छात्र संगठन) महाराष्ट्र के अध्यक्ष के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की. वे वर्ष 2010 से 2014 तक दो बार महाराष्ट्र एनएसयूआई अध्यक्ष रहे. इसके बाद उन्हें एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में देशभर में काम करने का अवसर मिला. उनके कार्य की सराहना करते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस का उपाध्यक्ष और बाद में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिवराज मोरे सातारा जिले के कराड के एक साधारण परिवार से आते हैं. उन्होंने शिक्षा, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर युवाओं और छात्रों की आवाज बुलंद करते हुए कई आंदोलन किए हैं.