पुणे, 2 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
दौंड तहसील के यवत में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद उपजा तनाव अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आज स्वारगेट के पास स्थित मुकुंदनगर में फुटपाथ पर बने अवैध धार्मिक स्थल को हटाने की मांग को लेकर निकाले गए मोर्चे में दो गुट आमने-सामने आ गए. इससे इलाके में भारी तनाव निर्माण हो गया. हालांकि, पुलिस के भारी बंदोबस्त के चलते देर शाम तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. तीन दिन पहले यवत में छत्रपति शिवाजी म हाराज की प्रतिमा की कथित अपमान के चलते तनाव फैल गया था. इस मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक गोपीचंद पड़लकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक संग्राम जगताप ने यवत में जनसभा कर तीव्र प्रतिक्रिया दी थी. इस दौरान कुछ वक्ताओं द्वारा भड़काऊ भाषण दिए जाने का भी आरोप है. पुलिस ने प्रतिमा का अपमान करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इसी बीच एक समुदाय के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट किए जाने से दूसरा समुदाय आक्रोशित हो उठा.

इसका असर अगले ही दिन देखने को मिला, जब गुस्साए लोगों ने एक प्रार्थना स्थल पर पथराव कर वाहन, टायर और कुछ दुकानें फूंक दीं. इससे हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित विभिन्न राजनीतिक नेताओं ने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए दोषियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारियां शुरू की हैं इसी पृष्ठभूमि में शनिवार को सकल हिंदू समाज की ओर से मुकुंदनगर के फुटपाथ पर स्थित अवैध प्रार्थना स्थल को हटाने के लिए मोर्चा निकाला गया. इस आंदोलन में भाजपा विधायक योगेश टिलेकर की अगुवाई में गोपीचंद पड़लकर और वैष्णव किन्नर अखाड़ा की प्रमुख वैष्णव किन्नर के शामिल होने की घोषणा पहले ही सोशल मीडिया पर कर दी गई थी.
इससे पहले से ही सतर्क पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी. इस आंदोलन के विरोध में दूसरे समुदाय के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और टिलेकर व पड़लकर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया. गौरतलब है कि यवत की स्थिति बिगड़ने में पड़लकर और वैष्णव किन्नर की सभाओं को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इससे मुकुंदनगर में भी तनाव और बढ़ गया. हालांकि, बाद में खबर आई कि गोपीचंद पड़लकर का मुकुंदनगर दौरा रद्द कर दिया गया था. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक संग्राम जगताप (अहिल्यानगर) सभा में मौजूद रहे. वे यवत की सभा में भी शामिल हुए थे. दोनों समुदायों के कार्यकर्ताओं की सड़क पर जोरदार नारेबाजी के चलते यातायात बाधित हुआ, परंतु पुलिस के मुस्तैद बंदोबस्त की वजह से किसी भी प्रकार की हिंसा टली.
फुटपाथ पर बने अवैध प्रार्थना स्थल को तुरंत हटाया जाए
विधायक योगेश टिलेकर ने स्पष्ट रूप से मांग की कि फुटपाथ पर बने इस अवैध प्रार्थना स्थल को तुरंत हटाया जाए्. साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि इसे बनाने की अनुमति देने वाले अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए, और अगर यह स्थल नहीं हटाया गया, तो उसी स्थान पर हनुमान मंदिर का निर्माण किया जाएगा.