प्रभाग रचना में हेरफेर करनेवालों को भुगतने होंगे परिणाम

महाविकास आघाड़ी ने दी कड़ी चेतावनी;.कहा-भाजपा के इशारे पर हुई प्रभाग रचना

    03-Aug-2025
Total Views |

aaaaa


 शिवाजीनगर, 2 अगस्त (आ.प्र.)


पुणे शहर महाविकास आघाड़ी ने पुणे मनपा के अधिकारियों पर प्रभाग रचना को गलत तरीके से तैयार करने का गंभीर आरोप लगाया है. महाविकास आघाड़ी ने चेतावनी दी है कि ऐसे पक्षपाती और नियमविरोधी काम करने वाले अधिकारी भले वे सेवारत हों या सेवानिवृत्त हो जाएं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. आघाड़ी ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग और राज्य नगर विकास विभाग को पत्र भी भेजने वाले हैं. जरूरत पड़ने पर कोर्ट में भी जाएंगे. मनपा चुनावों की तैयारी के तहत वर्तमान में प्रभाग रचना का कार्य प्रशासनिक स्तर पर चल रहा है. लेकिन, महाविकास आघाड़ी का आरोप है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के दबाव में यह रचना की जा रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के पुणे शहर अध्यक्ष प्रशांत जगताप, कांग्रेस के शहराध्यक्ष अरविंद शिंदे, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के पुणे शहर प्रमुख संजय मोरे और गजानन थरकुड़े द्वारा संयुक्त रूप में आयोजित पत्रकार-वार्ता में यह आरोप लगाए गए. नियमों की अनदेखी कर बनाई गई रचना कांग्रेस के अरविंद शिंदे ने कहा कि सत्ताधारी पक्ष की मांग के अनुसार प्रभाग रचना तैयार करना सीधे तौर पर गलत है. प्रशासन के अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी कर सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचाने वाला प्रारूप तैयार किया है. ऐसे अधिकारियों को भविष्य में जवाब देना होगा. चाहे वे सेवा में हों या रिटायर हो चुके हों, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन तटस्थ रहकर काम करे शिवसेना के संजय मोरे और गजानन थरकुड़े ने कहा कि प्रभाग रचना में सत्ताधारी दल का हस्तक्षेप और उसका चुनावी असर पहले से ही चिंता का विषय रहा है. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि प्रशासन भी पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है. यह गलत है और भविष्य में ऐसे अधिकारियों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.