पद्मश्री डॉ. शंकर महादेवन का ‌‘बाप्पा मोरया गीत‌’ लांच !

उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उद्यमी पुनीत बालन के हाथों हुआ गीत का विमोचन

    03-Aug-2025
Total Views |

aaa



 पुणे, 2 अगस्त (आ.प्र.)


पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध गायक डॉ. शंकर महादेवन की मधुर आवाज में रिकॉर्ड किए गए बाप्पा मोरया गीत का भव्य विमोचन महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवारऔर युवा उद्यमी पुनीत बालन के हाथों किया गया. इस गीत का निर्माण अमोल घोड़के और श्रीनिवास कुलकर्णी ने किया है, और यह पूरे महाराष्ट्र के गणेशभक्तों के लिए एक भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक भेंट के रूप में पेश किया गया है. गीत के माध्यम से हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति की परंपरा निभाने वाले श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा का जयघोष किया गया है. पारंपरिक श्रद्धा और आधुनिक संगीत के संगम से सजे इस गीत में गणेशोत्सव का वैभव अत्यंत प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया है.बाप्पा मोरया गीत को शंकर महादेवन की मधुर आवाज ने भक्ति रस में रंगा है. इसके बोल और संगीत शैलेश चंद्र लोखंडे द्वारा लिखे और संगीतबद्ध किए गए ह्‌ैं‍. संगीत संयोजन अवी लोहार ने किया है, जबकि नागेश भोसेकर और नितिन शिंदे ने रिदम तैयार की है. गीत को भक्ति रस से सराबोर करने के लिए अभिषेक शिंदे, रविराज काले, समिहान सहस्त्रबुद्धे, और मनोहर नारवड़े ने कोरस गायन के रूप में अपना योगदान दिया है. मिक्सिंग का अजिंक्य ढापरे ने की है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार और युवा उद्यमी पुनीत बालन ने शुभकामनाएं दीं और इसे गणेशोत्सव के लिए एक विशेष प्रस्तुति बताया.