गणेशोत्सव के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

क्यूआर कोड श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट और इंद्राणी बालन फाउंडेशन की पहल : भक्तों से लाभ लेने की अपील

    30-Aug-2025
Total Views |

dbfb


बुधवार पेठ, 29 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट और इंद्राणी बालन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से गणेशोत्सव के दौरान एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है. दर्शन और सजावट देखने के लिए आने वाले गणेश भक्तों को इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ मिलेगा. श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख और ट्रस्टी पुनीत बालन ने इस पहल की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रंगारी गणपति ट्रस्ट और इंद्राणी बालन फाउंडेशन के माध्यम से गणेशोत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. पिछले दो वर्षों से मुख्य रूप से गणेश भक्तों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष यह स्वास्थ्य शिविर 5 सितंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में सीबीसी, कोलेस्ट्रॉल, क्रिएटिन, एसजीओटी, एसजीपीटी, आरबीएस, रक्त, मूत्र, बिलीरुबिन जैसी महत्वपूर्ण जांचें की जाएंगी. इन जांचों की रिपोर्ट मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी. गणेश भक्त स्वास्थ्य शिविर में सीधे पंजीकरण कराकर जांच करा सकते हैं, या फिर वे अपना नाम ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए https://bit.ly/ arogyashibir लिंक का उपयोग किया जा सकता है.
 
आध्यात्मिक महोत्सव में स्वास्थ्य महोत्सव

हमारे आध्यात्मिकता का आधार यह है कि भक्तगण उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लें. इसी उद्देश्य से श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट और इंद्राणी बालन फाउंडेशन ने आध्यात्मिक महोत्सव में स्वास्थ्य महोत्सव जागरण आयोजित करने का निर्णय लिया है. हम अनुरोध करते हैं कि अधिक से अधिक गणेश भक्त इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं.
- पुनीत बालन, महोत्सव प्रमुख एवं न्यासी, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट