नांदे, 29 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी चषक का खिताब नांदे स्थित ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने अपने नाम किया है. इस फुटबॉल टूर्नामेंट में उन्होंने इनोवेरा स्कूल को कडे मुकाबले में पराजित किया. दोनों टीमों के शानदार खेल के कारण मैच 0-0 से बराबरी पर समाप्त हुआ. हालांकि ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने पेनल्टी शूटआउट में 6-7 से जीत हासिल कर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया. फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ध्रुव ग्लोबल स्कूल के खिलाडी तरंग गुप्ता ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. अंडर-15 लडकों की फुटबॉल टीम का नेतृत्व वीरेश नाइक ने किया. इस टीम में अनीश परताने, कृष्णा बलवाड, रुशिल कौल, युवांश सिंह, हदय लोढा, अर्नव उपाध्याय, सिद्धार्थ दुबे, अर्नव कोरे, तरंग गुप्ता, अन्वेष खांडे, पार्थ लांडे, रणवीर जिंदल, सुब्रमणि मयप्पनवार, अर्नव महामुने जैसे खिलाडी शामिल थे. इन खिलाडियों को स्कूल के कोच अमेय कलाटे और पार्थ सैकिया ने मार्गदर्शन दिया. फुलगांव के मैदान पर संपन्न हुए फाइनल मैच का सैकडों दर्शकों ने आनंद उठाया. इस जीत के बाद ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यशवर्धन मालपानी और प्रधानाचार्या संगीता राउतजी ने सभी खिलाडियों को बधाई दी.