प्रदूषणमुक्त नदियों के लिए नालों के पानी पर होगी प्रक्रिया

संयुक्त बैठक में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने दिए निर्देश

    30-Aug-2025
Total Views |

vdvd   
पुणे, 29 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे जिले की प्रमुख नदियों को प्रदूषणमुक्त करने के लिए परियोजनाएं शुरू की गई है. इनके सफल क्रियान्वयन के लिए अब नदियों में मिलने वाले उपनदी और नालों के गंदे पानी पर भी प्रक्रिया करने की आवश्यकता है. इसके लिए जल्द ही पुणे मनपा, पिंपरी चिंचवड़ मनपा, पीएमआरडीए और जिला परिषद की संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी, ऐसा केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा. जिला विकास समन्वय एवं नियंत्रण समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई्‌‍. इसमें नगरविकास राज्यमंत्री माधुरी मिसाल, सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक बापूसाहेब पठारे, विधायक बाबाजी काले, जिलाधिकारी जीतेंद्र डूडी, पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त शेखरसिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजानन पाटिल तथा विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. मोहोल ने कहा कि पुणे जिला औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी है, लेकिन यहां जल प्रदूषण की समस्या गंभीर बनती जा रही है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ औद्योगिक इलाकों का गंदा पानी सीधे नदियों में मिलने से जल प्रदूषण तेजी से बढ़ा है. इसे रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन केवल प्रमुख नदियों पर ही परियोजना लागू करने से समाधान नहीं होगा. उपनदी, नाले और गटर के पानी का भी वैज्ञानिक पद्धति से शुद्धिकरण करना आवश्यक है. इसके लिए सभी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं और नियोजन प्राधिकरणों को आपसी तालमेल मजबूत करना होगा. कचरा प्रबंधन के लिए 10 नए प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुणे जिले में जिला परिषद की ओर से 10 नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. इससे कचरा प्रबंधन, सीवेज ट्रीटमेंट और स्वच्छता अभियान को गति मिलेगी और पर्यावरण संतुलन बनाने में मदद होगी.
 
 विकास योजनाओं की समीक्षा
बैठक में जिले में चल रहे सड़क विकास, पानी आपूर्ति, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय और कल्याण विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई.
 
मेट्रो और हवाई अड्डे का विकास
पुणे शहर में ट्रैफिक का बोझ कम करने के लिए पुणे मेट्रो शुरू की गई. जुलाई में 1.92 लाख और अगस्त में 2.13 लाख यात्रियों ने मेट्रो से सफर किया. मोहोल ने बताया कि मेट्रो के दूसरे चरण का तकनीकी प्रस्ताव पूरा होते ही काम शुरू होगा. पुणे हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है. जिलाधिकारी डूडी ने जानकारी दी कि पुराने टर्मिनल का नवीनीकरण दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.