गणेश भक्तों की स्वास्थ्य सेवा के लिए ‘दगडूसेठ' की ओर से आईसीयू
श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति के दर्शन के लिए न केवल पुणे से, बल्कि दुनिया भर से लाखों भक्त आते हैं. भीड़ को देखते हुए, ‘दगडूसेठ" ने इस वर्ष आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए एक आईसीयू की व्यवस्था की है.
30-Aug-2025
Total Views |
बुधवार पेठ, 29 अगस्त (आ.प्र.) श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति के दर्शन के लिए न केवल पुणे से, बल्कि दुनिया भर से लाखों भक्त आते हैं. भीड़ को देखते हुए, ‘दगडूसेठ' ने इस वर्ष आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए एक आईसीयू की व्यवस्था की है. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सर्वजीवन गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल ने जय गणेश आरोग्य सेवा अभियान के तहत जय गणेश प्रांगण और मंदिर क्षेत्र में 3 स्थानों पर 24 घंटे निःशुल्क चिकित्सा सहायता केंद्र, सिटी पोस्ट, गणपति मंदिर और मांगल्य मंगल कार्यालय में शुरू किए हैं. साथ ही गणपति मंदिर के पास, महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य सेवा उपनिदेशक, पुणे ने 24 घंटे निःशुल्क वेंटिलेटर और 9 आईसीयू बेड उपलब्ध कराए हैं. इसका उद्घाटन ट्रस्ट के महासचिव और विधायक हेमंत रासने ने किया. इस समय उप निदेशक डॉ. नागनाथ येमपल्ली, डॉ. भगवान पवार, पुणे मनपा स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. नीना बोराडे, कसबा विश्रामबाग क्षेत्रीय कार्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल उजवणकर और अन्य सहयोगी उपस्थित थे. ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि पुणे के 35 प्रतिष्ठित अस्पतालों के सहयोग से चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान की गई हैं. मंडप क्षेत्र में 4 एम्बुलेंस भी रखी गई हैं. एन. एम. वाडिया हार्ट हॉस्पिटल (पुणे स्टेशन) में निःशुल्क हृदय संबंधी एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही उत्सव के दौरान ट्रस्ट की 11 एम्बुलेंस पुणे शहर और पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र में निः शुल्क सेवा प्रदान करेंगी.