लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे के जीवन पर आधारित फिल्म होगी प्रदर्शित

उच्च और तंत्र शिक्षा विभाग द्वारा साहित्यरत्न अण्णा भाऊ साठे के साहित्य का प्रकाशन करते समय सीएम ने कहा

    04-Aug-2025
Total Views |

anana




 पुणे, 3 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
साहित्यरत्न और लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके महान कार्यों को उजागर करने के लिए उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म प्रदर्शित की जाएगी. इसके लिए आवश्यक धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी, ऐसा ओशासन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया यह बात उन्होंने उच्च और तंत्र शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित साहित्यरत्न अण्णा भाऊ साठे के साहित्यखंड क्रमांक पाँच, छह और सात के प्रकाशन समारोह के दौरान कही. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटील, विधान परिषद उपसभापति डॉ. नीलम गोरहे, नगर विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, विधायक अमित गोरखे, विजय शिवतारे, सुनील कांबले, हेमंत रासने के साथ-साथ विभाग के अपर मुख्य सचिव वेणु गोपाल रेड्डी और उच्च शिक्षा के संचालक डॉ. शैलेंद्र देवलाणकर भी मौजूद थे.

 मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि साहित्यरत्न अण्णा भाऊ साठे ने अपनी लेखनी से क्रांति का सूत्रपात किया और समाज को नई ऊर्जा, स्फूर्ति प्रदान की. उनके साहित्य में करुणा, संवेदना, क्रांति, काव्य और वैेिशकता का समावेश है. अण्णा भाऊ का साहित्य वेिश की 22 भाषाओं में अनुदित हो चुका है और कई देशों में प्रसिद्ध है. साथ ही, देश के विभिन्न वेिशविद्यालयों में उनके साहित्य पर शोध भी चल रहा है. अण्णा भाऊ साठे ने कथा, कादंबरी, लोकनाट्य, पटकथा, लावणी, पोवाडा, यात्रा दर्शन आदि साहित्य के हर क्षेत्र में बहुमुखी योगदान दिया. उनके साहित्य पर आज हजारों शोधार्थी पीएचडी कर रहे हैं.

वे सचमुच एक चलते-फिरते वेिशविद्यालय थे. संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में उनके पोवाड़े और गीत युवाओं में जोश भरने का काम किए. अण्णा भाऊ साठे का स्मारक निर्माण होगा. मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि अण्णा भाऊ के संघर्षमय जीवन से उनकी महानता उजागर हुई्‌‍. उनके साहित्य ने समाज को दिशा और प्रेरणा दी, सामान्य जन और वंचितों के लिए आवाज उठाई्‌‍. उनके स्मारक के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.