सनातनी आतंकवाद की अवधारणा आज की नहीं, प्राचीन काल से चली आ रही : जीतेंद्र आव्हाड

    04-Aug-2025
Total Views |
 

avahad 
 
विधायक जीतेंद्र आव्हाड़ ने गंभीर आराेप लगाते हुए कहा कि सनातनी आतंकवाद की अवधारणा आज की नहीं, बल्कि प्राचीन काल से चली आ रही है. उस समय और आज के सनातनी आतंकवादी वही हैं, जिन्हाेंने भगवान बुद्ध, संताें, समाज सुधारकाें और महापुरुषाें के साथ अन्याय किया. जिन लाेगाें ने छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक काे नकार दिया और यह कहकर उनका मज़ाक उड़ाया कि उन्हें राजा कहलाने का काेई अधिकार नहीं है, वे सनातनी आतंकवादी थे. जिन लाेगाें ने शत्रुओं से हाथ मिलाकर छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या का षडयंत्र रचा, वे सनातनी आतंकवादी थे. उन्हाेंने ‘ए्नस’ पर पाेस्ट कर कहा है, सनातनी आतंकवाद आज से नहीं है; बल्कि प्राचीन काल से है.