किसानों को केंद्रबिंदु मानकर कार्य करें : दत्तात्रेय भरणे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त के ऑनलाइन वितरण अवसर पर कृषि मंत्री ने दिए निर्देश

    04-Aug-2025
Total Views |

aaaa


 पुणे, 3 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


भविष्य में कृषि के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, राज्य के कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे ने कहा कि कृषि विभाग को किसानों को केंद्र बिंदु मानकर जनाभिमुख तरीके से कार्य करना चाहिए. यह बात उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किश्त के ऑनलाइन वितरण के अवसर पर कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में कहीं. यह किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वाराणसी से ऑनलाइन माध्यम से जारी की गई, जिसमें पुणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के दूरदर्शी प्रणाली के माध्यम से भरने उपस्थित थे.

बैठक में कृषि आयुक्त सूरज मांढरे, विभागीय कृषि सह संचालक दत्तात्रेय गवसाने , जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी संजय काचोले, आत्मा के प्रकल्प संचालक सूरज मडके, अधीक्षक कृषि अधिकारी, विजयकुमार राऊ, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अनिरुद्ध देसाई, वरिष्ठ व्यवस्थापक संजय शितोले समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर भरणे ने कृषि विभाग की संरचना, कृषि वेिशविद्यालयों और उनके अंतर्गत आने वाले विभाग, अनुसंधान केंद्र, महाबीज सहित विभागीय महामंडल, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन प्रणाली व अन्य जुड़े विभागों का संक्षिप्त समीक्षा की.

उन्होंने पीक बीमा योजना,नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना (पोकरा), प्रधानमंत्री सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया उद्योग योजना, नमो किसान योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त की. किसानों के खाते में 1,930 करोड़ आयुक्त मांढरे ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य में कुल 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार पंजीकृत लाभार्थी हैं. 20वीं किस्त के तहत 96 लाख 51 हजार लाभार्थियों के खाते में प्रत्येक को 2,000 रुपये के रूप में कुल 1,930 करोड़ 23 लाख रुपय जमा किए गए ह्‌ैं‍. उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये दिए जाते हैं. पुणे जिले के किसानों को 90 करोड़ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पुणे जिले के कुल 4 लाख 51 हजार 850 किसानों के खातों में आज 20वीं किस्त के रूप में 90 करोड़ 37 लाख रुपये जमा किए गए.