रवीन्द्र सराेवर, जिसे पहले ढकुरिया झील के नाम से जाना जाता था, यह पश्चिम बंगाल के काेलकत्ता में स्थित एक कृत्रिम झील है, झील का नाम प्रसिद्ध नाेबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगाेर के नाम पर रखा गया है. यह खूबसूरत झील काेलकाता के पश्चिम में श्यामाप्रसाद मुखर्जी राेड, पूर्व में ढकुरिया और दक्षिण में उपनगरीय रेलवे ट्रैक से घिरा है.