स्टार्टअप से युवा सपनों को मिली उड़ान : प्रकाश जोशी

एमआईटी टीबीआई के निदेशक ने दी जानकारी : वित्त, मार्गदर्शन, ऑफिस और नेटवर्किंग के लिए होगी मदद

    04-Aug-2025
Total Views |
 
aaaa
 
 
 
 
कोथरुड, 3 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
एक ऐसी आइडिया जो जिंदगी बदल सकता है. ऐसे युवाओं के नए आइडियाज के पंख मजबूत करने के लिए शुरू किया गया स्टार्टअप आम आदमी की जिंदगी में उजाला ला सकता है. नए उद्यमियों के लिए समाज की समस्याओं को पहचानना और उन पर स्टार्टअप शुरू करना समय की मांग है, ऐसे विचार एमआईटी डब्ल्यूपीयू टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर एमआईटी टीबीआई के निदेशक प्रो. प्रकाश जोशी और सीईओ निनाद पाटिल ने रखे. एमआईटी डब्ल्यूपीयू द्वारा शुक्रवार (1 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फेंस आयोजित की गई, जिसमें एमआईटी टीबीआई द्वारा स्टार्टअप के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई. यहां बताया गया कि युवाओं को नौकरियों के पीछे भागने के बजाय नौकरियां पैदा करनी चाहिए. इसी उद्देश्य से कोथरूड में स्थित एमआईटी डब्ल्यूपीयू परिसर में एमआईटी टीबीआई की स्थापना की गई.
 
इसके बढते ग्राफ की जानकारी देते हुए प्रो. प्रकाश जोशी ने कहा कि टीबीआई भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित एक अधिकृत नवाचार एवं उद्यमिता केंद्र है. यह केंद्र शुरूआती स्तर के उद्यमियों जिनमें छात्र और अनुभवी शामिल है. वित्त पोषण, मार्गदर्शन, कार्यालय स्थान और नेटवर्किंग जैसी आवश्यक सहायत प्रदान करके उनकी मदद करता हैं. राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रौद्योगिकी व्यवसाय इनक्यूबेटर के रूप में मान्यता प्राप्त, डीएसटी और एमआईटी डब्ल्यूपीयू के सक्रिय समर्थन से काम कर रहे है. इनमें से 36 वर्तमान में इनक्यूबेट हैं और 20 स्टार्टअप को विभिन्न कार्यक्रमों के तहत वित्त पोषित किया गया है. यहां इनक्यूबेटर डेमो डे, स्टार्ट अप शो केस और नवाचार प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, जो युवा नव प्रवर्तकों को अपनी बात रखने के लिए एक मंच प्रदान करते है.
 
यह भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना के तहत चयनित स्टार्टअप को अनुदान और सीड फंडिंग भी सक्रिय रूप से प्रदान कर रहा है. निनाद पाटिल ने कहा कि यहां की तकनीकी और मार्केटिंग टीमें आज विभिन्न कॉलेजों का दौरा कर रही है और युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित कर रही हैं. इसके कारण स्टार्टअप के लिए कई नवीन अवधारणाएं उभर रही है. साथ ही यहां के कर्मचारी मार्गदर्शन प्रदान करते हुए नए स्टार्टअप का समर्थन करने में सक्षम हैं. युवा उद्यमी अपने स्टार्टअप के लिए किसी भी प्रकार की सहायता के लिए एमआईटी टीबीआई से संपर्क कर सकते हैं.