बालेवाड़ी में बनेगा ‌‘मल्टीमोडल ट्रांजिट हब‌’

एक ही छत के नीचे पीएमपीएमएल, एसटी, मेट्रो और रिक्शा की सुविधा मिलेगी!

    04-Aug-2025
Total Views |
 
 
multi
 
 
 
स्वारगेट, 3 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. बालेवाड़ी क्षेत्र में स्थित क्रीड़ा विभाग की 10 एकड़ जमीन पर ‌‘मल्टीमोडल ट्रांजिट हब‌’ विकसित किया जाएगा. इस हब के माध्यम से पीएमपीएमएल, एसटी बस, मेट्रो और रिक्शा जैसी सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यात्रियों को सफर में बड़ी राहत मिलेगी. पीएमपीएमएल के अध्यक्ष और व्यवस्थापकीय संचालक पंकज देवरे ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रांजिट हब से पुणे शहर में प्रवेश करने वाले बाहरी वाहनों का विकेंद्रीकरण किया जा सकेगा, जिससे शहर की यातायात पर बोझ कम होगा.

वर्तमान में पुणे शहर में कई बाहरी वाहन सीधे मध्यवर्ती क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं, जिससे भारी ट्रैफिक जाम की समस्या होती है. बालेवाड़ी हब के निर्माण से मुंबई-बेंगलुरु हाइवे से आने वाले वाहन सीधे यहीं रुक सकेंगे, जिससे उन्हें शहर के अंदर नहीं आना पड़ेगा. इस हब में एसटी और पीएमपी बसों के साथ-साथ मेट्रो कनेक्टिविटी भी उपलब्ध रहेगी. नागरिक अपनी निजी गाड़ियों को यहीं पार्क कर शहर के भीतर सार्वजनिक परिवहन से आवागमन कर सकेंगे, जिससे सड़क पर निजी वाहनों की संख्या घटेगी और प्रदूषण भी कम होगा. यदि मल्टीमोडल ट्रांजिट हब में एसटी, पीएमपी, टैक्सी और मेट्रो की समन्वित कनेक्टिविटी मिलती है, तो एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा बहुत तेज और सुविधाजनक हो जाएगी.


मुंबई या अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों को अब स्वारगेट या शिवाजीनगर जैसे भीड़भाड़ वाले बस अड्डों तक नहीं जाना पड़ेगा. वे बालेवाड़ी हब पर उतरकर सीधे शहर के अन्य भागों के लिए सार्वजनिक परिवहन ले सकेंगे. यह ट्रांजिट हब पुणे की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को नया आयाम देगा और शहर की यातायात समस्या को काफी हद तक सुलझाने में सहायक सिद्ध होगा.