व्यापारी सम्मेलन में स्वदेशी वस्तुओं काे बढ़ावा देने का निर्णय

    04-Aug-2025
Total Views |
 
 


Trade
स्वदेशी वस्तुओं काे बढ़ावा देने 10 अगस्त से राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की जाएंगी. नई दिल्ली में राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में 26 राज्याें के व्यापारियाें द्वारा निर्णय किया गया. कैट राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा- पीएम माेदी की अपील काे व्यापारियाें का भारी समर्थन मिला. देशभर में फैले 48,000 छाेटे-बड़े व्यापारी संगठन आंदाेलन में शामिल हाेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी द्वारा देशवासियाें से भारतीय सामान खरीदाे और बेचाे की अपील काे बड़ा समर्थन देते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार काे घाेषणा की है कि बाबत 10 अगस्त से एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा. इसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादाें काे प्राथमिकता देना है. यह निर्णय रविवार काे नई दिल्ली में आयाेजित दाे दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में लिया गया, जिसमें देश के 26 राज्याें से आए 150 से अधिक यह अपील आत्मनिर्भर भारत की भावना काे सशक्त करती है.
 
विदेशी कंपनियाें की एकाधिकारवादी नीतियाें से बचकर यदि हम अपने देश के उत्पादाें काे बढ़ावा दें, ताे न केवल हमारा व्यापार मजबूत हाेगा बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था और राेजगार भी सशक्त हाेंगे.खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करने के कारणाें के बारे में कहा कि विदेशी कंपनियाें की अनुचित व्यापारनीतियाें से छाेटे व्यापारी प्रभावित हाे रहे हैं जिससे भारत के स्थानीय व्यापार काे बड़ा नुकसान हाे रहा है.उन्हाेंने कहा कि भारतीय उत्पादाें की गुणवत्ता आज विश्वस्तरीय है, और कीमत भी उचित है. भारतीय उत्पादाें की खरीद से स्थानीय कारीगराें, उद्यमियाें और व्यापारियाें काे समर्थन मिलेगा. विदेशी वस्तुओं की अंधाधुंध खपत से भारत का व्यापार घाटा बढ़ता है, जिसकाे राेकना जरूरी है. इससे भारतीय संस्कृति, कुटीर उद्याेग और हस्तशिल्प के संरक्षण में भी याेगदान मिलेगा.
 
कैट ने सभी व्यापारियाें से आह्वान किया है कि वे अपने प्रतिष्ठानाें पर केवल भारतीय सामान उपलब्ध है जैसे पाेस्टर लगाएं और ग्राहकाें काे स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित करें. यह अभियान भारत के आर्थिक स्वाभिमान की नींव काे और मज़बूत करेगा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हाेगा.प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लिया.कैट के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली चांदनी चाैक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया की सभी व्यापारी नेताओं ने एक स्वर से प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के आह्वान काे भारत की अस्मिता का प्रतीक बताते हुए इस अभियान का नाम भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान रखने का निर्णय लिया. उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री की