मूसलाधार बारिश से गंगा-यमुना उफान पर !

    04-Aug-2025
Total Views |
 
 

Yamuna 
मूसलाधार बारिश से गंगा-यमुना उफान पर हैं.वाराणसी-प्रयागराज में डेढ़ लाख घराें में पानी भर गया है. भारी बारीश के कारण सड़काें पर पानी जमा हाेने से नावें चल रही है. बारिश के कारण प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है. इस बारिश के कारण यूपी के 13 जिलाें में बाढ़ से लाेग बेहाल हाे गये है. प्रदेश की सभी नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. माैसम विभाग ने राज्य के 71 जिलाें में अलर्ट जारी किया है. वही यूपी के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने अपने 11 मंत्रियाें काे राहत कार्य के निगरानी में लगाया है.उत्तर प्रदेश के तेज बारिश के कारण 12 जिलाें में बाढ़ के हालात हैं. इनमें प्रयागराज, काशी जिले शामिल हैं.
 
वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से अधिक घराें में घुस गया है. रविवार की सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेमी ऊपर बह रहा है, खतरे का निशान 71.4 मीटर है. राज्य के 71 जिलाें में बारिश का अलर्ट है. 7 जिलाें में बहुत तेज बारिश हाे सकती है. बिहार के सभी 38 जिलाें में रविवार का तेज आंधी-बारिश का अलर्ट है. 18 जिलाें में ऑरेंज ताे 20 जिलाें में यलाे अलर्ट है. बीते 24 घंटाेें में पटना समेत 13 जिलाें में बारिश हुई. पटना में 666.20मि.मी. बारिश दर्ज की गई है. यहां सड़काें पर 2 फीट तक पानी भरा.राजस्थान के 9 जिलाें में भी बारिश का यलाे अलर्ट है.यहां बीकानेर के नाेखा में दाे मकान ढह गए.