झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू साेरेन का साेमवार काे निधन हाे गया. वे 81 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.उन्हाेंने दिल्ली के सर गंगा राम हाॅस्पिटल में अंतिम सांसद ली. उनके बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत साेरेन ने इसकी पुष्टि की.उन्हाेंने ‘एक्स’ पर लिखा, आदरणीय दिशाेम गुरुजी हम सभी काे छाेड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हाे गया हूं... साेरेन के निधन के बाद झारखंड में 3 दिनाें का राजकीय शाेक घाेषित किया गया है. आज दाेपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएंगा.साेरेन के निधन पर राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र माेदी सहीत तमाम नेताओं शाेक जताया है. अपने शाेक संदेश में माेदी ने कहा - साेरेन आदिवासियाें,गरीबाें, वंचिताें काे सशक्त बनाने में अपना अमूल्य याेगदान दिया है.