पिंपरी में सिंधी समाज का वर-वधू मिलन समारोह संपन्न

    05-Aug-2025
Total Views |
ngfnv
 पिंपरी, 4 अगस्त (आ.प्र.)
सिंधी प्रगतिशील वैवाहिक संगठन ने रविवार (3 अगस्त) को सुबह पिंपरी स्थित बीटी आडवाणी धर्मशाला में वर-वधू मिलन समारोह का आयोजन किया. आयोजन का संचालन संगठन के अध्यक्ष कुमार मोटवानी और जवाहर कोटवानी ने किया. वर-वधू का पंजीयन मनोहर जेठवानी, ताहिल चुघवानी, श्रीचंद नागरानी, संतवंत कौर पंजाबी ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा गोविंदराम झूलेलाल मंदिर, साईं चौक के गद्दी नशीन साई सोनू राम और व्यवसायी दीपक पंजाबी तथा निर्माण व्यवसायी परमानंद जमतानी और एडवोकेट नरेश पंजाबी थे. इस अवसर पर बोलते हुए, साई सोनू राम ने कहा कि हमारा सिंधी समाज अन्य समुदायों की तुलना में छोटा है और अब समुदाय के युवा शिक्षित और बड़ी संख्या में कार्यरत हैं, जिसके कारण इस तरह के वर-वधू मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. हमें अपनी भाषा, संस्कृति को बचाए रखना चाहिए, क्योंकि आजकल लव- जिहाद बहुत बढ़ गया है. मैं अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि हमारे घरों में भी आपसी संवाद बढ़गी दीपक पंजाबी ने कहा कि अगर हम अपनी संस्कृति और परंपराओं का पालन करेंगे, तो इससे सद्भावना बढ़ती है.इस कार्यक्रम में लगभग 140 युवा और उनके अभिभावक शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारी शोभा दखनेजा, हरेश भांग्या, शाम त्रिलोकचंदानी, मनीषा करमचंदानी, रमेश मोटवानी, भरत कुकरेजा, सुनील कुकरेजा, सुनील केसवानी, जॉनी थडानी, सुरिंदर मंघवानी, अशोक पंजाबी आदि ने कड़ी मेहनत की.