संचेती हॉस्पिटल में अत्याधुनिक फिजियोथैरेपी विभाग शुरु होगा

स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा आज करेंगे उद्घाटन; डॉ. पराग संचेती ने पत्रकार-वार्ता में दी जानकारी

    05-Aug-2025
Total Views |

aaaa



 शिवाजीनगर, 4 अगस्त (आ.प्र.)

 
 आर्थोपेडिक उपचार और पुनर्वास सेवाओं में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी, संचेती अस्पताल (पुणे) में एक नए और अत्याधुनिक फिजियोथैरेपी और पुनर्वास विभाग का शुभारंभ किया जा रहा है. इस विभाग का उद्घाटन मंगलवार (5 अगस्त) को होगा और यह सुविधा भारत के सबसे आधुनिक और सबसे बड़े पुनर्वास केंद्रों में से एक होगी. यह जानकारी सोमवार (4 अगस्त) को संचेती अस्पताल द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई. इस अवसर पर, संचेती अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. पराग संचेती, होम हेल्थकेयर और संचार विभाग की निदेशक रूपल संचेती और फिजियोथैरेपी विभाग की प्रमुख डॉ. दर्शिता नरवानी उपस्थित थीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्नत तकनीक, बहु-विषयक विशेषज्ञता और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के माध्यम से पुनर्वास सेवाओं में नए मानक स्थापित करने के अस्पताल के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया. इस विभाग का उद्घाटन पद्मभूषण और अर्जुन पुरस्कार विजेता तथा निशानेबाजी में भारत के पहले स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, खेल विशेषज्ञ और स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि यह भविष्योन्मुखी विभाग न्यूरो, आर्थोपेडिक, बाल चिकित्सा, वेस्टिबुलर, कार्डियोरेस्पिरेट री और खेल पुनर्वास जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ फिजियोथैरेपिस्टों को एक साथ लाएगा ताकि समग्र, साक्ष्य- आधारित और व्यक्तिगत उपचार प्रदान किया जा सके. ये प्रणालियां रिकवरी में तेजी लाने, शरीर या प्रभावित अंगों की कार्यक्षमता को बहाल करने और गतिशीलता प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई हैं.
     

aaaa 
 
पुनर्वास सेवाओं की दिशा में बड़ी छलांग
 
 
यह विभाग केवल सुविधाओं का विस्तार नहीं है, बल्कि सटीक, व्यक्तिगत और तकनीक-संवर्धित पुनर्वास सेवाओं की दिशा में एक बड़ी छलांग है. हमें भारत की सबसे उन्नत सुविधा शुरू करने पर बेहद गर्व है, जो मरीजों के स्वास्थ्य और स्वास्थ्य लाभ को केंद्र में रखती है. - डॉ. पराग संचेती, अध्यक्ष, संचेती अस्पताल
 
 
रोबोटिक एवं इंटेलिजेंट चिकित्सा प्रणालियों का इंटीग्रेशन
 
 
इस सुविधा की मुख्य विशेषता रोबोटिक और बुद्धिमान चिकित्सा प्रणालियों का एकीकरण है. इनमें एक्सोस्केलेटल गेट ट्रेनिंग रोबोट्स, शोल्डर, हैंड एंड कॉग्निटिव रिहैब रोबोट्स, अंडर वॉटर ट्रेडमिल, बैलेंस मास्टर, वर्चुअल रिएलिटी थैरेपी, आयसोकायनेटिक ट्रेनर्स, एफईएस, एफएमएस, बीएफआरटी, मैट्रिक्स रिदम थैरेपी, शॉक वेव थैरेपी, रोबोटिक हैंड ट्रेनर्स, एडीएल-फोकस्ड हैंड स्टेशंस, फंक्शनल इलेक्ट्रिकल स्टिमुलेशन (ऋएड), फंक्शनल मैग्नेटिक स्टिम्युलेशन (ऋचड) और ब्लड फ्लो रिस्ट्रिक्शन थैरेपी (इऋठढ) शामिल हैं.