बाल अगर हेल्दी नहीं हाेते ताे बहुत ज्यादा खराब लगते हैं. उन्हें देख कर साफ पता चल जाता है कि उनकाे पाेषण नहीं मिल रहा है. प्रदूषित वातावरण की वजह से बाल दाेमुंहे हाे जाते हैं, इसके अलावा बालाें पर अत्यधिक रसायनिक प्राेडक्ट, बार-बार धाेना, खराब तरह से बालाें की देखभाल आदि से भी बालाें पर बुरा असर पड़ता है. बालाें के दाेमुहेपन की समस्या से अकसर हर लड़की परेशान रहती है. ऐसे बालाें से मुक्ति पाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका उन्हें कटवा देना ही हाेता है, लेकिन उसके बाद बालाें का पूरा ध्यान रखना जरूरी हाे जाता है.
ऐसे में बालाें काे दाेमुंहेपन से बचने के लिए पपीते और दही का मिश्रण लगाना बेहतर हाेता है.बालाें के टिप से क्यूटिकल की सुरक्षात्मक सतह हटने की वजह से स्प्लिट एंड्स यानी दाेमुंहे बाल हाे जाते हैं. इसके कारण ही बाल दाे या तीन हिस्साें में बंट जाते हैं. कई बार थर्मल, मेकेनिकल और कैमिकल स्ट्रेस हाेने की वजह से बाल दाेमुंहे हाे जाते हैं. इसमें बालाें की बाहरी लेयर बेजान हाे जाती है. दाेमुंहे बालाें की समस्या ब्लाेअर के इस्तेमाल, बालाें काे स्ट्रेट कराने और सैलून में हेयर ग्रूमिंग साॅल्यूशन के इस्तेमाल से भी हाे सकती हैं.इसके अलावा बालाें पर अत्यधिक रसायनिक प्राेडक्ट, बार-बार धाेना, खराब तरह से बालाें की देखभाल आदि से भी बालाें पर बुरा असर पड़ता हैं.