17000 कराेड़ के फ्राॅड में 20 बैंक अधिकारी रडार पर

    05-Aug-2025
Total Views |
 

Loan
17 हजार कराेड़ के लाेन फ्राॅड मामले में अब 20 बैंकाें के अधिकारी रडार पर आ गये हैं. अनिल अंबानी की कंपनी काे लाेन देने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है. इस मामले में सरकारी और प्राइवेट बैंकाें के अधिकारियाें से पूछताछ हाेगी. मनी लांड्रिंग काे लेकर ईडी कड़े ए्नशन की तैयारी में है. इस घाेटाले काे लेकर अनिल अंबानी के खिलाफ लुकआउट नाेटिस जारी हाे चुका है और उन्हें पूछताछ के लिए 5 अगस्त काे ईडी मुख्यालय, नई दिल्ली में पेश हाेने का निर्देश दिया जा चुका है.मशहूर काराेबारी अनिल अंबानी और उनकी कंपनियाें के शेयर पिछले कई दिनाें से मुश्किल में हैं.
 
दरअसल, 17000 कराेड़ के लाेन फ्राॅड मामले में सरकारी जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार उन पर शिकंजा कस रही है और अब इस मामले में उनके मददगार बैंकाें से भी पूछताछ की जायेगी. 4 अगस्त काे भी अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के शेयर भारी दबाव के साथ काराेबार कर रहे हैं. रिलायंस पाॅवर और रिलायंस इन्फ्रा, दाेनाें कंपनियाें के शेयर 5-5 फीसदी तक टूट गए.एक रिपाेर्ट के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्राें ने बताया कि ईडी अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह काे लाेन देने वाले प्राइवेट और सरकारी बैंकाें के अधिकारियाें काे कथित 17 हजार कराेड़ के बैंक ऋण धाेखाधड़ी से जुड़ी मनी लाॅन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब करेगा.