बदमाश ने महिला कांग्रेस सांसद की चेन छीनी सुधा रामाकृष्णन काे गले में आयी गंभीर चाेट

    05-Aug-2025
Total Views |
 

MP 
दिल्ली में साेमवार सुबह कांग्रेस सांसद सुधा रामाकृष्णन की एक स्कूटर सवार बदमाश ने चेन छीन ली. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, सांसद जब सुबह के समय सैर कर रही थी और तभी एक बदमाश ने उन पर हमला किया और उन्हाेंने जाे गले में साेने की चेन पहनी थी उसे छीन कर ले गया.रामाकृष्णन तमिलनाडु के मायिलादुथुराई से सांसद है और वह डीएमके की राजथी के साथ सैर पर निकली थी. उसी दाैरान चाणक्यपुरी के राजनयिक एन्क्लेव में पाेलिश दूतावास के पास यह हादसा हुआ. घटना में रामाकृष्णन के गले पर भी चाेट आई है.उनका कहना है कि वह इस घटना के चलते काफी आहत हुई है.
 
घटना के बाद रामाकृष्णन ने केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह काे पत्र लिख कर राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा काे लेकर चिंता व्यक्त की है.शाह दिल्ली की कानूनव्यवस्था के लिए जिम्मेदार है. पत्र में रामाकृष्णन ने शाह काे इस घटना की जानकारी दी.उन्हाेंने बताया कि चेन खींचने वाले बदमाश ने हेलमेट की मदद से अपना चेहरा ढक रखा था और वह स्कूटर पर सवार था. मानसून सत्र में शामिल हाे रही सांसद रामाकृष्णन ने पत्र में लिखा, सुबह करीब 6.15 से 6.20 बजे वाे और उनकी साथी सांसद पाेलैंड दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के पास थे, तभी अचानक दूसरी तरफ से एक स्कूटर सवार आदमी आया और चेन छीनकर फरार हाे गया.