ओशो मानसून फेस्टिवल-2025 का आयोजन 11 अगस्त से

ध्यान, संगीत और उत्सव का होगा अनूठा संगम ; दुनियाभर से आने वाले आगंतुकों के लिए दुर्लभ अवसर

    05-Aug-2025
Total Views |


aaa


 पुणे, 4 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुणे स्थित ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिसॉर्ट में जादुई मानसून के स्वागत में ओशो मानसून फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतिष्ठित उत्सव इस वर्ष अपने 14वें संस्करण में प्रवेश कर रहा है और 11 से 15 अगस्त 2025 तक चलेगा. इस पांच दिवसीय उत्सव में ध्यान और उत्सव की ओशो की अद्वितीय दृष्टि का सुंदर संगम देखने को मिलेगा. यह आयोजन न केवल भारत से बल्कि दुनियाभर से आने वाले आगंतुकों के लिए गहन ऊर्जा क्षेत्र का अनुभव लेने का एक दुर्लभ अवसर है. उत्सव के दौरान ध्यान रिसॉर्ट के हरे-भरे विशाल परिसर में 70 से अधिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जिनमें ओशो की विभिन्न ध्यान विधियां, ताई ची और ची गोंग की सुबह की कक्षाएं, ओशो ध्यान चिकित्सा, ओशो संध्या सभा (प्रतिदिन शाम 6:40 बजे से) शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिसॉर्ट, पुणे की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है.


रात का रंगारंग कार्यक्रम ताल, राग और उत्सव प्रत्येक दिन की समाप्ति संगीत और नृत्य की महफिलों से होगी, जहाँ देश के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे * 11 अगस्त: सिंग-अलांग विद केशव एंड बैंड दर्शकों को गाने और नृत्य के लिए आमंत्रित करता एक विशेष इंटरैक्टिव कार्यक्रम (रात 9:30 बजे, एमवी ीलाजा) * 13 अगस्त- कॉल ऑफ द मॉनसून उदी, पुणे ड्रम सर्कल द्वारा मल्हार रागों की रोमांचक जैमिंग (रात 9:30 बजे, एमवी ीलाजा) * 14 अगस्त-रिदम एंड राग प्रसिद्ध ढोल वादक शिवमणि और उनकी गायिका पत्नी रूना द्वारा ताल और राग का अनोखा संगम (रात 9:30 बजे, एमवी ीलाजा) पैदल ध्यान, मौन बैठकें और प्रकृति के साथ एकाकार प्राकृतिक हरियाली से भरपूर इस परिसर में घूमते मोर और पक्षियों की उपस्थिति ध्यान में डूबे प्रतिभागियों के अनुभव को और भी गहन बनाती है. ओशो कहते हैं कलाकार और श्रोता के बीच ऊर्जा का वर्तुल बनना चाहिए. यही दर्शन इस पूरे उत्सव में झलकता है जहां ध्यानकर्ता अपनी ऊर्जा देते हैं.

एक नजर में उत्सव का कार्यक्रम 
 
सक्रिय ध्यान: सुबह 6:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक ओशो ऑडिटोरियम (प्रतिदिन) मौन ध्यान: 11, 13, 15 अगस्त सुबह 7:30 से 8:30 चुआंग एजु ध्यान चिकित्सा: दोपहर 12:00 से 1:00 ओशो ऑडिटोरियम (प्रतिदिन) व्यस्त लोगों के लिए ध्यान: दोपहर 2:30 से 3:30 बुद्ध ग्रोव संध्या सभा: शाम 6:40 से रात 8:15/8:30 ओशो ऑडिटोरियम