कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने साेमवार काे कहा कि बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण एक बहुत बड़ा मुद्दा है और सरकार काे इस पर चर्चा के लिए सहमत हाेना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.उन्हाेंने पूछा कि जब मामला मतदाता सूची से जुड़ा है, ताे विपक्ष काे इस मुद्दे काे क्याें नहीं उठाना चाहिए? कांग्रेस महासचिव की यह टिप्पणी बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी दलाें के हंगामे के कारण लाेकसभा की कार्यवाही दाेपहर 2 बजे तक स्थगित हाेने के बाद आई. विपक्ष द्वारा एसआईआर मुद्दे काे लगातार उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर, प्रियंका गांधी ने कहा, यह एक बहुत बड़ा मुद्दा है. अगर मतदाता सूची के साथ ऐसा ही किया जा रहा है, ताे हमें इसे क्याें नहीं उठाना चाहिए? उन्हाेंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, सरकार काे चर्चा के लिए सहमत हाेना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए, क्याें नहीं. भारतीय ब्लाॅक पार्टियाें के कई सांसद बिहार में चुनाव आयाेग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ संसद भवन परिसर में प्रतिदिन विराेध प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं.