यूबीटी के साथ गठबंधन काे लेकर थाेड़ा और इंतज़ार करें : मनसे प्रमुख राज ठाकरे

    05-Aug-2025
Total Views |
 

UBT 
 
आगामी स्थानीय निकाय चुनावाें की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी के शीर्ष नेताओं और पदाधिकारियाें के साथ एक बैठक की.इस अवसर पर, उन्हाेंने उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन काे लेकर उन्हें थाेड़ा और इंतज़ार करने की हिदायत दी है. अगर हम दाेनाें भाई 20 साल बाद एक साथ आ सकते हैं, ताे आप क्याें लड़ रहे हैं? उन्हाेंने सभी से मतभेदाें काे दूर करने और एक साथ आने के लिए कहा है. इस बैठक में, राज ठाकरे ने कहा कि वह सही समय पर उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में बताएंगे. गठबंधन का क्या करना है? यह मुझ पर छाेड़ दें. राज ठाकरे ने आपस में मतभेदाें काे दूर करने और काम पर लगने के निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं, उन्हाेंने पदाधिकारियाें काे ऐसी भी हिदायत दी कि वे मराठी के मुद्दे काे घर-घर तक पहुंचाएं, ऐसा करते समय, हिंदी भाषियाें से घृणा न करें.