यूपी में 24 घंटाें में भारी बारिश: 12 मृत

    05-Aug-2025
Total Views |
 

UP 
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटाें में भारी बारिश से हुए विभिन्न हादसाें में 12 लाेगाें की माैत हाे गई. यूपी के सूचना निदेशक विशाल सिंह ने यह जानकारी दी. 18 जिलाें में बाढ़ के कहर से लाेग परेशान हैं.बनारस व प्रयागराज के 402 गांव डूब गये हैं. काशी में मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार हेतु शवाें की कतार लगी रही.वरुणा-गाेमती नदियां भी उफान पर हैं.22 जिलाें के डीएम ने अगले आदेश तक स्कूलाें में छुट्टी घाेषित कर दी है.यूपी में मानूसन पूरी तरह से सक्रिय है. प्रदेश में नदियाें से सटे हुए 17 जिलाें सहित कुल 18 जिलाें में बारिश का कहर है. रविवार काे अलग-अलग जिलाें में बारिश की वजह से 9 माैतें हुईं. साेमवार की सुबह सीतापुर जिले में दीवार गिरने से2 किशाेरियाें की माैत हाे गई. पूरे हादसाें की संख्या जाेड़ लें ताे 24 घंटे में प्रदेश में बारिश से 12 माैतें हाे गई है. भारी बारिश काे देखते हुए राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई स्कूलाें में अवकाश घाेषित कर दिया गया है.
 
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्राें की माॅनिटरिंग कर रहे हैं. वे लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्राें में अधिकारियाें और राहत विभाग काे जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं, ताकि राहत कार्याें में काेई कमी न रहे. टीम-11 में शामिल मंत्रियाें ने भी बाढ़ प्रभावित जिलाें का रविवार काे निरीक्षण किया. वर्तमान में प्रदेश के 18 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.इन जिलाें की 37 तहसीलें और 402 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.बाढ़ प्रभावित जिलाें में कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदाैली, जालाैन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर शामिल हैं. इन सभी जिलाें में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं. वहीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के जवान चाैबीसाें घंटे पेट्राेलिंग कर रहे हैं. राहत आयुक्त भानुचंद्र गाेस्वामी ने बताया कि 18 जिलाें में कुल 84392 लाेग प्रभावित हैं, जिनमें से 47906 लाेगाें काे राहत सामग्री दी गई है.