लेशान के विशाल बुद्ध, चीन

    06-Aug-2025
Total Views |
 

china 
 
तांग वंश के शासन के दाैरान बनाई गई गाैतम बुद्ध की यह 233 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा है. इस प्रतिमा काे लाल बलुआ पत्थर की चट्टान एमी पर्वत काे तराश कर बनाया गया है. यह चीन के दक्षिण में स्थित सिचुआन प्रांत के शहर लेशान में मिवजियांग, दादु और किंग्वी नदी के संगम पर स्थित है.