महाराष्ट्र से बेराेजगारी काे खत्म कर युवाओं काे आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार ने ठाेस निर्णय लिया है. इसके तहत् अब युवाओं काे स्वराेजगार के लिए 3% की ब्याज दर पर 5 से 10 लाख रुपये तक का लाेन मिलेगा. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र से बेराेजगारी का जड़ से खात्मा करने सरकार ठाेस कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.कैबिनेट की बैठक में समृद्धि महामार्ग से स्टार्टअप नीति संबंधी विषय सहित 7 बड़े फैसले लिये गये, जिनमें नवाचार (इनाेवेशन), उद्यमिता संबंधी निर्णय भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) काे मजबूत बनाने सरकार गंभीर है.
अब सरकार ने युवाओं काे स्वराेजगार के लिए3% की ब्याज दर पर 5 से 10 लाख रुपये तक का लाेन (ऋण) देने का फैसला लिया है.कैबिनेट ने वाढवण पाेर्ट (बंदरगाह) से हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग (भरवीर क्षेत्र) तक जाेड़ने वाले फ्रेट काॅरिडाेर काे मंजूरी दी. इस परियाेजना के डिजाइन और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया काे भी मंजूरी दे दी गई.इसके साथ ही, सरकार ने अब युवाओं काे स्वराेजगार के लिए 3 प्रतिशत की ब्याज दर पर 5 से 10 लाख रुपये तक का ऋण देने का फैसला किया है. हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में लाेक निर्माण, राजस्व, परिवहन, स्वास्थ्य और नगरीय विकास जैसे विभिन्न विभागाें से जुड़े अहम फैसले लिए गए. इनमें से एक अहम फैसला महाराष्ट्र स्टार्टअप, उद्यमिता और नवाचार नीति 2025 की घाेषणा करना था.