पुणे, 5 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) गणेश विसर्जन जुलूस में मंडलों के क्रम (नंबर) को लेकर जो विवाद उपजा है, उस पर पुलिस आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में कोई ठोस हल नहीं निकल सका. पुलिस आयुक्त ने सभी गणेश मंडलों की संयुक्त बैठक बुलाकर आपसी समन्वय से रास्ता निकालने की अपील की, जिसे मंडल पदाधिकारियों ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने ओशासन दिया कि दो दिन के भीतर बैठक आयोजित कर आगे की तस्वीर साफ करेंगे. गणेशोत्सव की योजना के लिए हर साल मनपा व पुलिस प्रशासन की ओर से बैठक होती है. इन बैठकों में शहर के मानाचे पांच गणपति (पांच सम्मानित मंडल) और अन्य मंडलों के दो गुट स्पष्ट नजर आते हैं. आरोप है कि प्रशासन इन सम्मानित मंडलों और अन्य तीन विशेष मंडलों को विशेष प्राथमिकता देता है, जिससे पूर्व पुणे के अन्य मंडलों को अन्याय का सामना करना पड़ता है. इस बार श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी और अखिल मंडई गणेश मंडल ने भी घोषित कर दिया है कि वे मानाचे पाच मंडलों के बाद ही जुलूस निकालेंगे.
इससे जुलूस के क्रम को लेकर विवाद और गहरा गया. इसी पृष्ठभूमि पर मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में दो अलग-अलग बैठकें बुलाई गईं. सुबह 11 बजे: अन्य गणेश मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सहआयुक्त रंजनकुमार शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त मनोज पाटिल, राजेश बनसोडे, पंकज देशमुख उपस्थित थे.दोपहर 1 बजे: सम्मान के पांच मंडलों समेत श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी, दगडूशेठ हलवाई, अखिल मंडई, बाबू गेनू, जिलब्या मारुति मंडलों के साथ बैठक हुई. पहली बैठक में मंडल पदाधिकारियों ने आरोप लगाए कि पुलिस प्रशासन मंडलों में भेदभाव करता है. भाऊसाहेब रंगारी और अखिल मंडई अपने निर्णय पर अडिग श्रीमंत दगडूशेठ गणेश मंडल और हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है.
दगडूशेठ का जुलूस शाम 4 बजे निकलेगा. सम्मान के पांच गणपति मंडलों में ढोल पथकों की संख्या कम होने के कारण दोपहर 2 बजे बेलबाग चौक से शुरू होंगे. उसके बाद हमारे जुलूस तुरंत शुरू होंगे जिससे दगडूशेठ के जुलूस में में कोई बाधा नहीं डालेगा. यह स्पष्ट करते हुए भाऊसाहेब रंगारी मंडल के पुनीत बालन और अखिल मंडई मंडल के अण्णा थोरात ने कहा कि वे अपने निर्णय पर अडिग हैं
मंडलों ने अपनी मांगें रखीं जुलूस में एक मंडल एक ढोल पथक का नियम लागू हो केलकर, कुमठेकर और तिलक रोड पर अन्य मंडलों को रोका न जाए सुबह 7 बजे से जुलूस निकालने की अनुमति मिले लक्ष्मी रोड पर नए मंडलों को अनुमति न मिले बेलबाग चौक से नाना पेठ का रास्ता बंद न किया जाए प्रशासन ने यह मुद्दे सम्मान के गणपति मंडलों के सामने रखे और आग्रह किया कि वे अन्य मंडलों की समस्याएं समझें और समन्वय से हल निकालें. सभी मंडलों की संयुक्त बैठक बुलाकर निर्णय लेने पर सहमति बनी है.