कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियाेगिता के विजेता सम्मानित

    06-Aug-2025
Total Views |
 
 

Kusti 
भारतीय डाक विभाग द्वारा आयाेजित 36वीं अखिल भारतीय महिला एवं पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप 22 से 25 जुलाई तक नासिक में आयाेजित की गई थी. इस प्रतियाेगिता में पुणे शहर पूर्व विभाग के एथलीटाें ने शानदार सफलता हासिल कीइस प्रतियाेगिता में साेनाली ताेडकर ने 62 किलाेग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता. वह महिलाओं के लिए आयाेजित पहली भारतीय डाक केसरी कुश्ती चैंपियनशिप में उपविजेता भी रहीं. इस शानदार सफलता के कारण उन्हें 36वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ एथलीट का सम्मान प्राप्त हुआ.इसी प्रतियाेगिता में मनाली जाधव ने 76 किलाेग्राम भार वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया और आर्म रेसलिंग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर कांस्य पदक जीता.
 
इस प्रतियाेगिता में प्रियंका पटाेले ने 57 किलाेग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता. इन सभी विजेता खिलाड़ियाें का सम्मान समाराेह 31 जुलाई काे पुणे जी.पी.ओ. में आयाेजित कियागया था. पुणे विभाग के डाक सेवा निदेशक अभिजीत बनसाेडे उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्हाेंने सभी खिलाड़ियाें काे उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उन्हें हर संभव सहयाेग का आश्वासन दिया.कार्यक्रम में, सभी खिलाड़ियाें काे पुणे शहर पूर्व मंडल वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक समीर महाजन द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया. रेलवे डाक सेवा अधीक्षक बी.पी.एरंडे, जीपीओ के वरिष्ठ पाेस्टमास्टर प्रमाेद भाेसले और पुणे प्रधान कार्यालय के कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे.