रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने रेल प्रोजेक्टों की समीक्षा की, सुरक्षा पर जोर

    06-Aug-2025
Total Views |
bfbfc 
मुंबई, 5 अगस्त (वि.प्र.)

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सतीश कुमार ने सोमवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में मध्य और पश्चिम रेलवे की रेल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, क्षमता वृद्धि करने और सभी चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया. बैठक में सतीश कुमार ने 15 डिब्बों वाली लोकल ट्रेनों के विस्तार जैसे तात्कालिक समाधानों की समीक्षा की और उन्हें संतोषजनक पाया. उन्होंने संरक्षा पर पूर्ण और निरंतर ध्यान केंद्रित करने की बात दोहराई और रिकॉर्ड समय में खड़की व हडपसर स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए मध्य रेल के प्रयासों की सराहना की. अध्यक्ष ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण निरीक्षण भी किए.