भवानी पेठ, 5 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
भविष्य में विकास के लिए अच्छी लोकेशन, अच्छी सुविधाएं और आसपास का वातावरण जमीन या प्लॉट में लाभदायक निवेश के लिए महत्वपूर्ण बिंदु हैं. खासकर प्लॉट खरीदते समय, गंभीर निवेशकों को हमेशा भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. संतोष ग्रुप व संतोष स्टील्स के डायरेक्टर संतोष जैन ने कहा कि सिर्फ इसलिए जमीन या प्लॉट इसलिए खरीदना सही नहीं है कि आपके पास कुछ पैसे बचे हैं और आप सोचते हैं कि आपको इसे निवेश करना चाहिए. इसके बजाय, आपको जमीन, वहां का क्षेत्र, भविष्य में की जा रही सुविधाओं और बड़ी परियोजनाओं पर भी सोच- विचार और शोध करना चाहिए. पुणे शहर वर्तमान में तेजी से विकसित हो रहा है. मुख्य शहर से लगभग 20 से 30 किलोमीटर के क्षेत्र में भी कई नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं. पुरंदर के पास नए एयरपोर्ट की तैयारी चल रही है. साथ ही मेट्रो, रिंग रोड और अन्य दीर्घकालिक परियोजनाएं शुरू हो रही हैं. इससे शहर की चारों ओर जमीन व प्लॉट की मांग बढ़ गई है. संतोष जैन ने कहा कि वर्तमान में, हमें लगता है कि ऐसी कोई जमीन या प्लॉट शहर से बहुत दूर है. प्लॉट खरीदते समय भी लोग अपने घर या व्यावसायिक कार्यालय से उस जमीन की दूरी देखते हैं. हालांकि, यह आज का विचार होता है. लेकिन, निवेश के तौर पर जमीन खरीदते समय, हमें दूरी के बजाय निवेश पर मिलने वाले अच्छे रिटर्न पर विचार करना चाहिए. इस संबंध में, हमें उस जमीन के स्थान पर ध्यान देना चाहिए जिसे हम खरीदना चाहते हैं. अगर उस क्षेत्र में कोई बड़ी परियोजनाएं आ रही हैं, तो हमें उसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. साथ ही परिवहन सुविधाओं, कनेक्टिविटी, बिजली और पानी, क्लियर टायटल और निवेशकों को होल्डिंग कैपेसिटी का अध्ययन करना चाहिए.

आसपास चल रहे प्रोजेक्ट पर ध्यान रखें जिस क्षेत्र में हम भविष्य में जमीन खरीदने जा रहे हैं, अगर वहां बड़ी परियोजनाएं आ रही हैं, तो स्वाभाविक रूप से हमारी जमीन का मूल्य भी बढ़ जाता है. अगर कुछ वर्षों के बाद हम उस जमीन या प्लॉट को बेचने की सोच रखते हैं, तो हमें उस पर अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है. हालांकि, हमें यह भी विचार करना चाहिए कि ये परियोजनाएं कितनी जल्दी पूरी होने वाली हैं, परियोजना का प्रभाव किस प्रकार का होगा, लोगों की जशरतें क्या है और हमारी जमीन या प्लॉट उस परियोजना से कितना नजदीक है. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि शोध के बाद जमीन या प्लॉट खरीदना हमेशा फायदेमंद होता है. - संतोष जैन, डायरेक्टर, संतोष ग्रुप व संतोष स्टील्स
ऑफिस स्पेस की बिक्री में पुणे देश में पांचवें स्थान पर
ऑफिस स्पेस की बिक्री के मामले में पुणे देश में पांचवें स्थान पर है. अब पुणे का ऑफिस स्पेस 100 मिलियन वर्ग फुट क्लब में शामिल हो गया है. वेयरहाउसिंग के मामले में पुणे देश में दूसरे स्थान पर है, जहां वर्तमान में 50 मिलियन वर्ग फुट का स्टॉक है और लगभग कोई जगह नहीं है. जल्द ही बनने वाला नया हवाई अड्डा और विभिन्न मनोरंजन स्थल पुणे की रियल इस्टेट और आर्थिक विकास में योगदान देंगे.