उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही:4 मृत

    06-Aug-2025
Total Views |
 

UK 
 
प्रकृति प्रेमियाें और गंगाेत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्रियाें के पड़ाव वाले उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के धराली गांव पर कुदरत कहर बनकर टूटी. यहां बादल फटने से भारी तबाही हाे गई.इस प्राकृतिक आपदा में 4 लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि 60 लाेग लापता बताये जा रहे हैं.मृतकाें की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई लाेग पानी की तेज धारा में बहकर लापता हाे गये हैं और कई मलबे में धंसे हुए हैं. दर्जनाें घर, हाेटल, दुकानें व गाड़ियां पानी कसैलाब में बह गयीं. पहाड़ाें से आए भारी चट्टानाें की चपेट में आने से पूरा गांव जमींदाेज हाे गया. मलबे में फंसने से कई मजदूराें के भी मरने की आशंका जताई जा रही है.
 
इस आपदा में धराली गांव पूरी तरह से बर्बाद हाे गया है और यहां का एक भी घर नहीं बचा.एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी व गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.जानकारी के अनुसार धराली में बादल फटने से खीर गंगा गांव बह गया है. यह घटना मंगलवार की दाेपहर 1.45 बजे घटी. तबाही के मंजर के कई वीडियाे और फाेटाेज सामने आए हैं. इनमें दिख रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र से बारिश का पानी और भारी चट्टानाें के साथ मलबा आया और 34 सेकेंड में पूरा गांव बहा ले गया.
 
उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या ने बताया कि अब तक 4 लाेगाें की माैत की खबर मिली है तथा 60 से ज्यादा लाेग लापता हैं. कई लाेगाें के दबे हाेने की खबर है. धरावी गांव देहरादून से 218 किमी और गंगाेत्री धाम से 10 किमी दूर है. रेस्क्यू टीम एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के साथ आर्मी भी माैके पर पहुंच गई है. पानी का सैलाब धराली गांव की तरफ आते ही लाेगाें में चीख पुकार मच गई. कई हाेटलाें में पानी और मलबा घुस गया. धराली बाजार पूरी तरह से तबाह हाे गया है. कई हाेटल व दुकानें ध्वस्त हाे गईं. यहां पिछले 2 दिनाें से भारी बारिश हाे रही है. एसडीआरएफ कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने मीडिया काे बताया कि हमारी टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. यहां लगातार बारिश हाेने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में द्निकत आ रही है.