एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम घाेषित

    07-Aug-2025
Total Views |
 
 

cricket 
 
स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप में खेलेगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बाेर्ड (एसीबी) ने संयुक्त अरब अमीरात में 9 से 28 सितंबर तक हाेने वाले एशिया कप के लिए 22 सदस्यीय टीम की घाेषणा कर दी. एसीबी की चयन समिति के सदस्य मीर मुबारिज ने बताया, राशिद खान अफगानिस्तान के सुपरस्टार हैं. उन्हाेंने हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. फाॅर्म में हाेना या खराब हाेना, यह खेल का हिस्सा है, लेकिन वह अच्छी तरह जानते हैं कि कैसे मजबूती से वापसी करनी है और टीम और देश के लिए बड़े टूर्नामेंटाें में अच्छा प्रदर्शन करना है.
 
मुबारिज ने कहा, हमने त्रिकाेणीय सीरीज और एशिया कप से पहले तैयारी शिविर के लिए एक प्रारंभिक टीम की घाेषणा कर दी है, जहां नए खिलाड़ियाें की परख काेचिंग स्टाफ और कप्तान, दाेनाें प्रशिक्षण और तैयारी शिविर के दाैरान करेंगे. उन्हाेंने कहा कि अगर चाेटाें के कारण उन्हें अपनी याेजना में बदलाव नहीं करना पड़ा, ताे वे प्रारंभिक शिविर के 22 सदस्याें में से ही अपनी विश्व कप टीम का चयन करेंगे. उन्हाेंने टीम में शामिल तेज गेंदबाजाे काे लेकर कहा, हां, हम शायद आगामी एशिया कप में इन्हीं 22 खिलाड़ियाें के साथ उतरेंगे, लेकिन चाेट लगने की स्थिति में बदलाव हाे सकते हैं, और हम समय के साथ इन मुद्दाें का ध्यान रखेंगे.