मुंबई में कबूतरखानाें काे बंद किए जाने और दादर कबूतरखाने काे ताड़पत्री और बांस से ढकने के बाद बड़ी संख्या में कबूतराें की माैत हाे गई. कबूतराें की माैत का आंकड़ा 918 बताया जा रहहै. इसके बाद दादर में बंद कबूतरखाना शुरू करने के लिए जैन समाज सड़काें पर उतरा और जीवदया के लिए समर्पित वीतराग परमात्मा के भ्नताें ने कबूतरखाने पर ढकी ताड़पत्री हटा दी.इस दाैरान पुलिस और समाज केेगाें में तीखी नाेक-झाेंक हुई. स्थिति की गंभीरता काे देखते हुए परिसर में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.
जैन समाज के लाेगाें ने कहा कि कबूतराें काे भूखा मारना हमें बर्दाश्त नहीं है.
उन्हें दाना डालने पर लगी राेक हटनी चाहिए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हाईकाेर्ट के आदेश के बाद कबूतरखाना बंद किया गया है और लाेगाें के स्वास्थ्य काे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि सरकार जैन समाज के साथ है.अहिंसा प्रेमी समाज की भावनाओं का ध्यान रखकर उचित निर्णय लिया जाएगा.इस संबंध में मुंबई के पालक मंत्री और विधायक मंगल प्रभात लाेढ़ा ने राज्य सरकार से मुलाकात की.