जबलपुर में मिली साेने की खदान: कई टन साेना हाेने का अनुमान

    07-Aug-2025
Total Views |
 

Gold 
अपनी खनिज व वन्य संपदाओं के लिए दुनिया भर में अलग पहचान रखने वाले संस्कारधानी जबलपुर की जमीन में अब साेना का खजाना मिला है. सालाें से चली आ रही खाेज के बाद वैज्ञानिकाें ने इसकी पुष्टि कर दी है. जिसके बाद शहर का नाम दुनिया भर में खासकर स्वर्ण उत्पादन करने वाले देशाें में चर्चा का विषय बन गया है. वैज्ञानिकाें के अनुसार जबलपुर की धरती में इतना साेना है कि देश की बहुत बड़ी मांग काे पूरा किया जा सकता हलाैह अयस्क की खदानाें के लिए पहचाने रखने वाले जबलपुर में अब साेना मिला है. इसने भू-वैज्ञानिकाें के चेहरे पर चमक ला दी है.
 
जिले की सिहाेरा तहसील के महगवां केवलारी क्षेत्र में लाैह और मैगनीज़ अयस्क के साथ साेने और अन्य धातुओं (ताम इत्यादि) की उपस्थिति दर्ज की गइहै.अब तक कटनी जिले में धरती की गहराई में साेने की एक परत का पता कुछ वर्षाें पूर्व चला था. लंबे समय तक चली खाेज के बाद अब कटनी से ही लगे हुए जबलपुर जिले में इस धातु का पता चला है. कुछ समय पहले भाैमिकी तथा खनिकर्म विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के भू-वैज्ञानिकाें ने क्षेत्र में सर्वेक्षण के दाैरान नमूने एकत्र किए थे.इनके रासायनिक विश्लेषण में साेने सहित अन्य धातुओं की उपस्थिति का पता चला. इसकी मात्रा के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है. साेने का भंडार करीब 100 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है. इसमें कई टन भंडरा हाेने की संभावना वैज्ञानिक जता रहे ह