‌‘मार्केट की बात, अनिल सिंघवी के साथ‌’ कार्यक्रम सफल

हंसते-खेलते खोले शेयर बाजार के राज : जीतो पुणे चैप्टर B2B कमेटी का सेशन संपन्न

    07-Aug-2025
Total Views |
 
 
aaaa
 
 
बिबवेवाड़ी, 6 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
जीतो पुणे चैप्टर फाउंडेशन - B2B कमिटी द्वारा आयोजित ‌‘मार्केट की बात, अनिल सिंघवी के साथ‌’ कार्यक्रम जबरदस्त सफल रहा. जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. अण्णाभाऊ साठे सभागृह में 2 अगस्त को हुए इस खास सेशन में 600 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और शेयर बाजार की गहरी जानकारी हासिल की. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और जाने- माने मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी ने बेहद ही बेहतरीन तरीके से वर्तमान बाजार के रुझान, निवेश रणनीतियां, एक लचीला पोर्टफोलियो बनाना, अवसर की पहचान करना, भारतीय बाजार पर ग्लोबल घटनाओं का प्रभाव, भारतीय बाजार और अर्थव्यवस्था के भविष्य पर गहन जानकारी आदि कई विषयों पर विचार साझा किए.
 
इससे उपस्थित सभी श्रोता काफी प्रभावित हुए. जीतो अपेक्स प्रेसिडेंट विजय भंडारी, जेएटीएफ चेयरमैन इंदर जैन, डायरेक्टर जीतो अपेक्स एवं मेंटॉर आरओएम जोन राजेश साकला, डायरेक्टर अपेक्स सुजित भटेवरा, डायरेक्टर अपेक्स प्रियंका परमार, जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, वाइस चेयरमैन अजय मेहता, सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत ख़ाबिया, ट्रेजरर दिलीप जैन, को-ट्रेजरर रूपेश कोठारी, जॉइंट सेक्रेटरी विशाल सिंघवी, जीतो अपेक्स चीफ सेक्रेटरी सीएफई खुशाली चोरड़िया, आरओएम वाइस चेयरमैन तृप्ति कर्णावट, राजेंद्र बाठिया, विलास पारलेचा, प्रीति संघवी गौरव मुथा, जेएलडब्ल्यू चेयरपर्सन पूनम ओसवाल, जेएलडब्ल्यू इलेक्ट चेयरपर्सन एकता भंसाली, जेवाईडब्ल्यू चेयरमैन गौरव बाठिया, जेवाईडब्ल्यू चीफ सेक्रेटरी सुयश बोरा आदि की गरिमामय उपस्थिति ने इस समारोह की शोभा बढ़ाई. इस सेशन को सफल बनाने में बी2बी कमेटी के चैप्टर डायरेक्टर जयेश फुलफगर और मिलन दर्डा, कन्वेनर करण जैन, को-कन्वेनर पंकज जैन, अमोल कुचेरिया, संजय राठौड़, सुमित जैन, राहुल मुथा, आनंद चोरड़िया, तनीषा राठौड़, वनिता मेहता, आलोक सुराणा, रुपल चोरड़िया ने अथक प्रयास किया. इस आयोजन के इंडस कैपिटल मुख्य प्रायोजक थे.