मंत्रालयाें के 1500 कराेड़ के किराए बचेंगे: माेदी कर्तव्य भवन का उद्घाटन करते हुए पीएम ने कहा

    07-Aug-2025
Total Views |
 

PM 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर नवनिर्मित कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया. विभिन्न मंत्रालयाें और विभागाें काे एक साथ लाकर कर्तव्य भवन में शिफ्ट किया जाएगा जिससे दक्षता, नवाचार और सहयाेग काे बढ़ावा मिलेगा.पीएम ने कहा, सरकार मंत्रालयाें के 1500 कराेड़ किराए देती ह, जाे अब बचेगा. ै इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), पेट्राेलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय/ विभाग और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय हाेंगे. सेंट्रल विस्टा परियाेजना के तहत केंद्रीय मंत्रालयाें व विभागाें के लिए ऐसे कुल 10 भवनाें का निर्माण हाेना है. इनमें से कर्तव्य भवन-3 बनकर तैयार हाे गया है, इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने किया.परियाेजना पूरी हाेने के बाद किराये के ताैर पर खर्च हाेने वाले 1500 कराेड़ रुपये की बचत हाेगी.