पासपोर्ट कार्यालय ने मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा शुरू की

    07-Aug-2025
Total Views |
 
aaaaa
 
 
 
बाणेर, 6 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) पुणे द्वारा मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा शुरू की गई है. इस मोबाइल पासपोर्ट वैन का शुभारंभ हाल ही में पासपोर्ट कार्यालय द्वारा किया गया है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पुणे मुख्य रूप से महाराष्ट्र के 12 जिलों को सेवाएं प्रदान करता है. बाणेर (पुणे) में मुख्य कार्यालय के साथ, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पुणे 19 पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों के मजबूत और व्यापक नेटवर्क के माध्यम से सेवाएं प्रदान करता है. पीएसके और पीओपीएसके के साथ, मोबाइल पासपोर्ट वैन विदेश मंत्रालय की उस पहल का एक हिस्सा है जिसके तहत दूरदराज के क्षेत्रों सहित विभिन्न जिलों में आवेदकों को निर्बाध पासपोर्ट सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.

मोबाइल पासपोर्ट वैन एक पूरी तरह से सुसज्जित, वातानुकूलित मोबाइल सुविधा है जिसे आवेदन जमा करने, बायोमेट्रिक डेटा संग्रह, फोटो खींचने और दपतावेज सत्यापन के लिए डिजाइन किया गया है. पासपोर्ट मोबाइल वैन शुरुआत में इस सप्ताह पायलट आधार पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बाणेर में चलाई जाएगी, जिसके बाद इसे विभिन्न बाहरी स्थानों पर तैनात किया जाएगा. इस लॉन्च के बारे में बोलते हुए, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी डॉ. अर्जुन देवरे ने कहा, हम पासपोर्ट सेवाओं को हर नागरिक के लिए और अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

मोबाइल पासपोर्ट वैन के माध्यम से सेवाओं को सीधे समुदाय तक पहुंचाकर, हमारा उद्देश्य आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाना और न्यूनतम असुविधा के साथ समय पर पासपोर्ट जारी करना सुनिश्चित करना है. उन्होंने यह भी बताया कि सार्वजनिक सेवा वितरण को बेहतर बनाने, प्रतीक्षा समय को कम करने और समग्र दक्षता में सुधार लाने के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) पुणे के निरंतर प्रयासों के तहत हाल ही में पीएसके पुणे में विशेष तत्काल अभियान भी चलाए गए.


मोबाइल पासपोर्ट वैन के कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा नियमित रूप से की जाएगी, जिसमें प्रमुख शैक्षणिक संस्थान और विभिन्न जिलों के दूरदराज के इलाके शामिल होंगे. आवेदक लंबी दूरी तय किए बिना पासपोर्ट सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिससे यह वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों आदि के लिए विशेष रूप से लाभदायक होगा. आवेदकों को मोबाइल वैन के कार्यक्रम के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) पुणे के सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट देखने और सुचारू आवेदन प्रक्रिया के लिए आवश्यक दपतावेज पहले से सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आवेदन जमा करने, अपॉइंटमेंट लेने और अधिक जानकारी के लिए कृपया पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाएं. यह आवाहन पासपोर्ट कार्यालय द्वारा किया गया है.